Breaking News

नेशनल साइंस ओलंपियाड के परीक्षा में दरभंगा मिर्जापुर स्थित ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने ऐतिहासिक रिजल्ट हासिल कर मिथिलांचल ही नहीं अपितु

नेशनल साइंस ओलिंपियाड के रिजल्ट में ओमेगा के बच्चे रहे राज्य भर में अव्वल|
नेशनल साइंस ओलंपियाड के परीक्षा में दरभंगा मिर्जापुर स्थित ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने ऐतिहासिक रिजल्ट हासिल कर मिथिलांचल ही नहीं अपितु

रिपोर्ट राजु सिंह

पूरे राज्य में जोन टॉपर होकर यह साबित किया है की सफलता का मूल मंत्र कठिन परिश्रम और उचित मार्गदर्शन है, ना की आधुनिक सुविधाओं के चक्कर में शहर दर शहर, दर-बदर भटकना| शहर के मिर्जापुर स्थित प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने वह मुकाम हासिल किया जो अभी तक किसी एक शिक्षण संस्थान के लिए मात्र एक स्वप्न जैसा था संस्थान के सारे बच्चों ने ना सिर्फ साइंस ओलंपियाड में सफलता पाई बल्कि जोन टॉपर होने के साथ-साथ रैंक- 1, 2, 3, 4, 6, 9, 12 रैंक हासिल कर पहली बार इतिहास रचा साथ हीं अंतर्राष्ट्रीय रैंक- 13, 16, 20, 21, 23, 25, 29, 33, 40, 49 भी हासिल किया जो अपने आप में एक स्वर्णिम प्रदर्शन है| संस्थान के डायरेक्टर श्री सुमन कुमार ठाकुर ने बताया कि आयुष राज ने जोन टॉपर होने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय रैंक 13 भी हासिल किया एवं आदित्य वर्धन रैंक 2, आरती कुमारी, पलक गुप्ता, दिव्यांशु भारद्वाज, श्रेया कुमारी, हर्ष कुमार एवं प्रभांशु ने संयुक्त रूप से पूरे जोन में तीसरा रैंक हासिल किया जो अद्भुत है साथ हीं सुशांत कुमार रैंक 4, मोहम्मद वली उल्लाह रैंक 6, संध्या कुमारी रैंक 9 एवं रवि कुमार रैंक 12 हासिल कर संस्थान के सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता को प्रमाणित किया है| साथ हीं बताते चलें की बासुकीनाथ झा, आदित्य सिन्हा, रघुराज भट्ट, अभिनव कुमार, चेतन कुमार यादव, सत्यम सिंह, आशीष रंजन समेत लगभग सारे बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जोन रैंक टॉप 100 के भीतर आकर संस्थान को गौरवान्वित किया| संस्थान के लगभग सारे बच्चे अंतरराष्ट्रीय रैंक 13 से 189 के भीतर हीं अपना रैंक हासिल किया है जो अद्वितीय प्रदर्शन है| संस्थान के निदेशक श्री ठाकुर ने इस उल्लेखनीय प्रदर्शन का श्रेय बच्चों के कठिन परिश्रम, अपने संस्थान के अनुभवी शिक्षकों के सटीक मार्गदर्शन के साथ-साथ अपने मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित कुमार चौबे जी को देते हुए बताया संस्थान पर जिस तरह का भरोसा मिथिलांचल के अभिभावकगण ने शुरुआत से ही दिखाया है वह सदैव बना रहे इसके लिए संस्थान के शिक्षकगण एवं सारे सदस्यगण हमेशा अथक परिश्रम करते रहेंगे| श्री ठाकुर ने आश्वस्त किया कि संस्थान सदैव बेहतरीन रिजल्ट के साथ प्रस्तुत होती रहेगी एवं नए सत्र में नामांकन के लिए OSAT स्कॉलरशिप टेस्ट का रजिस्ट्रेशन प्रारंभ है यह टेस्ट 12 जनवरी को संस्थान के परिसर में संपन्न होगा इस स्कॉलरशिप टेस्ट का रजिस्ट्रेशन फॉर्म फ्री है और संस्थान में उपलब्ध है जिसे भरकर बच्चे टेस्ट में हिस्सा ले सकते हैं जिसके रिजल्ट के आधार पर सफल बच्चों को पुरस्कार स्वरूप नगद राशि के साथ-साथ लैपटॉप, साइकल, घड़ी और बैग उत्साहवर्धन हेतु दिया जाएगा| संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर ने विस्तार से बताया पूरे उत्तर बिहार में सबसे बड़े अनुभवी शिक्षकों का समूह सबसे बेहतरीन रिजल्ट का अनुपात अप टू डेट स्टडी मटेरियल एवं सबसे बेहतर और आधुनिक परिसर में ओमेगा स्टडी सेंटर बच्चों को उचित मार्गदर्शन देकर हजारों बच्चों को एक बेहतर भविष्य देने का काम किया है और नए सत्र में और बेहतर सुविधा के साथ-साथ आईआईटी मेडिकल और बोर्ड के बेहतर रिजल्ट के लिए संकल्पित रहेगी एवं बेहतरीन रिजल्ट देने का जो सिलसिला मिथिलांचल में ओमेगा स्टडी सेंटर ने प्रारंभ किया है उसे सदैव और ऊंचे मुकाम पर लेकर जाने को प्रयत्नशील और कृत संकल्पित रहेगी साथ हीं संस्थान आगामी 9 जनवरी को होने वाले JEE-MAIN EXAM के बेहतर परिणाम के लिए संस्थान सारे बच्चों को परीक्षा की अग्रिम शुभकामना देती है।

संवाददाता अजित कुमार सिंह दरभंगा news24live

व्हाट्सएप 9097031527

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …