Breaking News

दरभंगा: संविधान बचाओ-लोकतंत्र बचाओ-देश बचाओ अभियान के तहत गुरुवार को शहर के हृदयस्थल टॉवर चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

संविधान की रक्षा के लिए एकजुटता का आह्वान

सीएए और एनआरसी के खिलाफ टावर चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

दरभंगा: संविधान बचाओ-लोकतंत्र बचाओ-देश बचाओ अभियान के तहत गुरुवार को शहर के हृदयस्थल टॉवर चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

रिपोर्ट राजु सिंह ,अजित कुमार सिंह दरभंगा news24लाइव

कर केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए सीएए व एनआरसी की निंदा की और उसे वापस लेने की पुरजोर मांग की।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत धरना पर बैठकर वक्ताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए कहा कि हमारी एकता और अखंडता को तोड़ने की जो नापाक साजिश की जा रही है उसे नाकाम करना होगा।
हम अपनी गंगा जमुनी तहज़ीब को, आपसी भाईचारा को हरगिज़ मिटने नहीं देंगे।
वक्ताओं ने बढ़ते बलात्कार, अपराध, महंगाई और बेरोजगारी की बड़ी समस्या पर भी केंद्र सरकार को जमकर कोसा।
धरना प्रदर्शन के उपरांत दरभंगा की जनता की ओर से नफीसुल हक़ रिंकू, रुस्तम कुरैशी, तनवीर आलम, अकरम सिद्दीकी, मक़सूद आलम खान, खलिक्कुज़्ज़मां पप्पू, रेयाज खान क़ादरी, मोहम्मद उमर, नवाब अख्तर, डॉ. अब्दुस्सलाम खान, डॉ. इमामुल हक़, शाह मोहम्मद शमीम आदि ने ज़िला प्रशासन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री एवं बिहार के मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन प्रेषित कर सीएए और एनआरसी को वापस लेने व रद्द करने की मांग की गई।

धरना प्रदर्शन में मुफ़्ती अरशद रहमानी, सरफे आलम तमन्ना, पूर्व नफिसुल हक़ रिंकू, पूर्व पार्षद अब्दुस्सलाम खान उर्फ़ मुन्ना खान, रुस्तम कुरैशी, रेयाज खान क़ादरी, तनवीर आलम, शाह मोहम्मद शमीम, नवाब अख्तर, इंजीनियर इश्तेयाक उर्फ़ पप्पू, दीदार हुसैन चाँद, पार्षद मोहम्मद अब्दुल्लाह, पार्षद रियासत अली, नसीम अख्तर दीप दुलारे, सिबगतुल्लाह खान उर्फ़ डब्बू खान, डॉ. इमामुल हक़, मोहम्मद उमर, भूषण मण्डल, शशि रंजन सिंह, त्रिभुवन यादव, प्रिंस राज, मयंक यादव, जावेद खान, समीर खान, मोहम्मद आरज़ू, शाहिद अतहर, अकरम सिद्दीकी, अकरम कुरैशी, अर्शी अंसारी, मक़सूद आलम खान, मोहम्मद इक़बाल, मोहम्मद इब्रारुल हक़, जहांगीर कुरैशी, मोहम्मद इमामुल हक़, मोहम्मद मुमताज़ हुसैन, मोहम्मद राहत अली, जावेद करीम ज़फर, गुलाम मोहम्मद, मोहम्मद सफ़दर, हाफिज लईक मंज़र वाजदी, ख्वाजा फरीदुद्दीन रुस्तम, पप्पू खान, वजाहत हुसैन, मोहम्मद जावेद अंसारी, अकबर अली खान, शाहिद अली खान, मोहम्मद दुलारे, छोटे कुरैशी, अमन नवाज़ खान, गुलाम रसूल, साजिद कैसर, सादिक अली खान, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद शेराज, अयाज़ अहमद आदि शामिल थे।

संपादक अजित कुमार सिंह दरभंगा news24live

व्हाट्सएप  (9097031527)

Check Also

• आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक चलेगा विशेष अभियान  • 70 वर्ष से ऊपर के लोगों का सिर्फ आधार कार्ड से बनेगा आयुष्मान कार्ड 

🔊 Listen to this आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 …