Breaking News

डिप्टी कलेक्टर लिखा हुआ गाड़ी पलटा वही एक युवक को लगी भयंकर चोट आरबी मेमोरियल अस्पताल में कराया गया भर्ती

डिप्टी कलेक्टर लिखा हुआ गाड़ी पलटी वही एक युवक को लगी भयंकर चोट आरबी मेमोरियल अस्पताल में कराया गया भर्ती


अहले सुबह करीब 5 बजें किसी शादी समारोह से लौट रही एक स्कारपियो जिसका नं BR 32 PA 0436 था , तेज रफ्तार से और लापरवाही से ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया। और गाड़ी पंडासराय महावीर मंदिर में ठोकर मारते हुए बीच सड़कों पर पलट गया. ठोकर मारने के क्रम में वहां सुबह दर्शन कर रहें एक स्थानीय युवक को अपनी चपेट में ले लिया , युवक पंडासराय का है। पवन मंडल के छोटे पुत्र अमीत कुमार जो बुरी तरह घायल होकर गंभीर अवस्था में स्थानीय R B मेमोरियल अस्पताल के ICU में भर्ती है। जब कि स्कारपियो पर बिहार सरकार डिप्टी कलेक्टर लिखा हुआ हैं । स्थानीय महावीर मंदिर को भी काफी छति पहुंचा है मंदिर कई जगह दरक गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार धायल युवक को RB मेमोरियल से पटना रेफर कर दिया गया हैं। गाड़ी पर डिप्टी कलेक्टर लिखना और भारे में चलना और वह भी कोई भी कागजात वैध नहीं है। आखिर यह क्या दर्शाता है.

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …