रि एडमिशन के नाम पर लिए जाने वाले रकम पर लगे रोक सलमान एथर
दरभंगा। सलमान एथर ने कहा है की जिला के सभी निजी स्कूल संचालकों द्वारा बच्चों के रि-एडमिशन के नाम पर मोटे रकम की मांग की जाती है। जिसमे बच्चों के यूनिफॉर्म, बेल्ट, किताबें बेचने के एवज से लेकर कई तरह से रकम वसूले जाते हैं, जिस पर रोक लगाने के लिए सरकार से आग्रह किया। जिसमे निजी स्कूलों में उनके संचालकों द्वारा बच्चों के रि-एडमिशन के यूनिफॉर्म, बेल्ट, किताबें मोटी। रकम लेकर बेचते हैं वो दूसरे दूकानों से कमीशनखोरी भी करते हैं बन्द होनी चाहिए। बच्चों के माता-पिता किसी तरह रुपए का व्यवस्था कर स्कूल संचालकों को मजबूर होकर देते हैं जिससे उनको कई तरह के आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है । मनमानी फीस देने के बाद बच्चों का रि-एडमिशन भी परीक्षा फॉर्म भरते हैं नहीं देने पर परिक्षा से वंचित कर दिया जाता है। जिससे इन बच्चों का भविष्य अंधकारमय में खो रहा है जिससे हमारे समाज पर मानसिक असर भी पड़ता है। जनहित में जाँच कर ऐसे निजी स्कूल संचालकों पर कारवाई की जाय ।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal