दरभंगा
सीएए,एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ यंग इंडिया का मानव श्रृंखला 5 जनवरी 2020 को 12 बजे से।
नाका नंबर 5 होगा मुख्य केंद्र।नाका 5 से आयकर चौक और नाका 5 से लोहिया चौक के मुख्य सड़क पर लगेगा मानव श्रृंखला।
सीएए,एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ यंग इंडिया का मानव श्रृंखला 5 जनवरी को नाका नंबर 5 से आयकर चौक और लैहिया चौक वाले मुख्य सड़क पर लगेगा उक्त निर्णय यंग इंडिया कोआर्डिनेशन कमिटी के घटक दल के मीटिंग से लिया गया।

।मीटिंग में मुख्य रूप से आइसा राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी,जिला अध्यक्ष अविनाश कुमार(प्रिंस राज),छात्र राजद के प्रदेश महासचिव अरुण कुमार यादव,युवा राजद के जिला प्रवक्ता मंज़र अली,एआईएसएफ जिला अध्यक्ष शशि रंजन प्रताप सिंह,भीम आर्मी जिला अध्यक्ष भोला पासवान,जिला सचिव ज्ञानेंद्र पासवान,एनएसयूआई जिला अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार यादव,एआईडीएसओ पूर्व राज्य उपाध्यक्ष लाल कुमार,जिला संयोजक ललित कुमार झा,इंकलाबी नौजवान सभा जिला अध्यक्ष केशरी कुमार यादव,रौशन कुमार दीपक,खावर जावेद,मो गुलज़ार,सुफियान,आसिफ अंसारी,ताज हासमी,आक्विब जावेद,अरशद अली,इरशाद अली सहित कई नौजवान मौजूद थे।
मीटिंग में वक्ताओं ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून देश के गरीब तबको पर बड़ा हमला है ऐसी संविधान विरोधी कानून के वापिस होने तक हमारा यह आन्दोलन जारी रहेगा।
संदीप कुमार चौधरी
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal