Breaking News

Darbhanga रानीपुर पंचायत के बूच्चा मन में निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा कुमारी कन्याओं ने ली भाग

• बड़े धूमधाम से की जाती है चैती दुर्गा पूजा

• पट खुलते ही माता के दर्शन करने को लेकर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी

रानीपुर पंचायत के बूच्चा मन में निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा कुमारी कन्याओं ने ली भाग

सदर प्रखंड क्षेत्र के राज रानीपुर पंचायत बूचामन में हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है। श्री श्री 108 वासन त्रिक दुर्गा पूजा समिति चैती दुर्गा पूजा वही बुचमन गांव में सतमी दिन मैया के जयकारे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकली यह शोभायात्रा मैया के प्रांगण से निकल कर पूरे गांव भ्रमण करते हुए कई चौक चौराहा से होते हुए वापस कलश शोभायात्रा बेल तोरी के बाद मंदिर प्रांगण पहुंची वही इस भव्य कलश शोभायात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। यहां हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से चैती दुर्गा पूजा की जा रही है। वही मंदिर प्रांगण में मैया के पट खुलते ही सैकड़ों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी मैया के दर्शन करने को लेकर वही भक्त माता के दर्शन करने से पहले मां वैष्णो देवी का गुफा से गुजरते हुए मां के दरबार तक पहुंचकर मां दुर्गा का दर्शन करेंगे और दर्शनार्थियों के लिए गुफा के अंदर चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी से देखरेख की जाएगी ताकि किसी भी दर्शनार्थियों को दर्शन करने में कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े वही आए हुए दर्शनार्थियों के लिए मां दुर्गा के दर्शन करने के बाद मेले का भी आयोजन किया गया है जो कि दर्शनार्थी मेले का भी लुप्त जरूर उठावेंगे। मंदिर के चारों तरफ पर रंग-बिरंगी साज सज्जा आकर्षक लाइट से सजाई गई है।

अध्यक्ष अवधेश कुमार राजा

पूर्व अध्यक्ष जय नारायण यादव
उपाध्यक्ष दीपक कुमार
सचिव देवेंद्र कुमार यादव छोटा बाबू
उप सचिव संजय यादव
कोषाध्यक्ष आशीष कुमार राय
उप कोषाध्यक्ष गोलू कर्ण
पूजा प्रभारी मयंक राज , सुमन कुमार , विकास कुमार , गोलू कुमार , पंकज कुमार, सुमित कुमार, दीपक कुमार . हर दृश्य कुमार. अप्पू कुमार, अमित कुमार, जीतन कुमार , बबलू सिंह , विनोद सिंह ,राहुल कुमार , राजेश कुमार , पिंटू कुमार, आकाश कुमार, प्रदीप कुमार , प्रभात कुमार , सुमित कुमार , प्रभात कुमार , संतोष कुमार , भोला कुमार, सुभाष कुमार एवं समस्त ग्रामवासी इस चैती दुर्गा पूजा में मां के दरबार में लगे हुए रहते हैं

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …