Breaking News

कुशेश्वरस्थान, कुशेश्वरस्थान पूर्वी, किरतपुर एवं गौड़ाबौराम अंचल के हल्का कर्मचारियों का जाने नाम-पता देखें इस खबर मे

 

*कुशेश्वरस्थान, कुशेश्वरस्थान पूर्वी, किरतपुर एवं गौड़ाबौराम अंचल के हल्का कर्मचारियों का जाने नाम-पता*

*कुशेश्वरस्थान में 06, कुशेश्वरस्थान पूर्वी में 10, किरतपुर में 08 एवं गौड़ाबौराम अंचल में 07 राजस्व कर्मचारी को किया गया पदस्थापित*

दरभंगा  जिलाधिकारी-सह-समहर्त्ता, दरभंगा राजीव रौशन ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान आम लोगों से कर्मचारियों के स्थाई पता न होने तथा खोजने पर न मिलने की प्राप्त शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए जिले के सभी पंचायत/हल्का कर्मचारी का नाम मोबाइल नम्बर एवं उनके स्थाई कार्यालय का पता प्रसारित करने का निर्देश जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी को दिए।
साथ ही सभी अंचलाधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि हल्का कर्मचारी अपने कार्यालय में ही बैठेंगे और उनके सभी अभिलेख कार्यालय में ही रहेंगे, कहीं से भी अपने निजी आवास पर अभिलेख रखने या नजायज मुंशी रखने की शिकायत मिलेगी तो उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दरभंगा जिला के विभिन्न सात अंचलों यथा – कुशेश्वरस्थान, कुशेश्वरस्थान पूर्वी, किरतपुर एवं गौड़ाबौराम अंचल के कर्मचारियों के नाम, मोबाइल नम्बर एवं उनके कार्यालय पता निम्नलिखित है :-

*कुशेश्वरस्थान अंचल में 06 राजस्व कर्मचारी को पदस्थापित किया गया हैं, जिनके नाम मोबाइल नम्बर और कार्यालय का पता निम्नलिखित हैं :-*

*बेर, गोठानी एवं बरना पंचायत* में दीपू कुमार ठाकुर, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 8210088371 को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय पंचायत सरकार भवन, बेर, पंचायत भवन, गोठानी, पंचायत सरकार भवन, बरना एवं कुशेश्वरस्थान अंचल मुख्यालय के अभिलेखागार में है।
*दिनमो एवं बड़गाँव पंचायत* में सन्नी कुमार, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 6206258712 को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय सार्वजनिक भवन, दिनमो, सार्वजनिक भवन, बड़गाँव एवं कुशेश्वरस्थान अंचल मुख्यालय के अभिलेखागार में है।
*पकाही झझरा एवं चिगड़ी सिमराह पंचायत* में  रिकेश कुमार यादव, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 8789357433 को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय, सार्वजनिक भवन, पकाही झझरा, सार्वजनिक भवन, चिगड़ी सिमराहा एवं कुशेश्वरस्थान अंचल मुख्यालय के अभिलेखागार में है।
*हिरणी एवं हरौली पंचायत* में लखिन्द्र कुमार, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 8709163061 को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय पंचायत भवन, हिरणी एवं पंचायत भवन, हरौली एवं कुशेश्वरस्थान अंचल मुख्यालय के अभिलेखागार में है।
*औराही, भदहर एवं विषहरिया पंचायत* में शिव कुमार ठाकुर, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 9772390064 को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय, पंचायत भवन एवं कुशेश्वरस्थान अंचल मुख्यालय के अभिलेखागार में है।
*हरिनगर एवं मसानखोन पंचायत* में अमोद कुमार सिंह, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 9431050695 को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय पंचायत भवन एवं कुशेश्वरस्थान अंचल मुख्यालय के अभिलेखागार में है।
*कुशेश्वरस्थान पूर्वी अंचल में 10 राजस्व कर्मचारी को पदस्थापित किया गया है, जिनके नाम मोबाइल नम्बर और कार्यालय का पता निम्नलिखित हैं :-*
*कुशेश्वरस्थान उत्तरी पंचायत* में रीता चौधरी, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 8809106651 को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय पंचायत सरकार भवन, कुशेश्वरस्थान उत्तरी है।
*कुशेश्वरस्थान दक्षिणी पंचायत* में जवाहर कुमार, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 7277210583 को, *महिसौथ एवं केवटगामा पंचायत* में भानू प्रताप, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 8541961847 को तथा *भिण्डुआ पंचायत* में अजय कुमार, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 9097490865 को को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय अंचल अभिलेखागार, धबौलिया है।
*इटहर पंचायत* में भानू प्रताप, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 8541961847 को को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय पंचातय भवन, ईटहर है।
*उसरी पंचायत* में सोनू कुमार राम, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 7739388251 को को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय पंचायत सरकार भवन, उसरी है।
*सुधराईन पंचायत* में मुकेश कुमार राम, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 9504035219 को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय सामुदायिक भवन, जिरौना है।
*उजुआ सिमरटोका पंचायत* में सोनू कुमार राम, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 7739388251 को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय रेज्ड प्लेटफॉर्म महादेव मठ है।
*तिलकेश्वर पंचायत* में मुकेश कुमार राम, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 9504035219 को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय सामुदायिक भवन, तिलकेश्वर है।

*किरतपुर अंचल में 08 राजस्व कर्मचारी को पदस्थापित किया गया है, जिनके नाम मोबाइल नम्बर और कार्यालय का पता निम्नलिखित हैं :-*

*रसियारी पौनी एवं किरतपुर पंचायत* में शैलेन्द्र कुमार सिंह, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 9204490971 को, झगरूआ पंचायत में अमित कुमार, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 8340567763 को तथा *नककटिया भंडरिया पंचायत* में सहमद अंसारी, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 748891870 को पदस्थापित किया गया है, उक्त सभी पंचायत के राजस्व कर्मचारी का कार्यालय प्रखण्ड मुख्यालय, किरतपुर में बनाया गया है।
*कुबौल ढ़ांगा पंचायत* में अमित कुमार, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 8340567763 को को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय पंचायत कार्यालय, कुबौल ढ़ांगा में है।
*झगरूआ तरवाड़ा पंचायत* में अमित कुमार, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 8340567763को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय सामुदायिक भवन, तरवाड़ा में है।
*जमालपुर एवं खैंसा जमालपुर पंचायत* में सहमद अंसारी, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 748891870 को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय पंचायत सरकार भवन, जमालपुर में है।

*गौड़ाबौराम अंचल में 07 राजस्व कर्मचारी पदस्थापित किया गया हैं, जिनके नाम मोबाइल नम्बर और कार्यालय का पता निम्नलिखित हैं :-*

*बौराम पंचायत* में प्रभात कुमार जायसवाल, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 8969774862 को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय पंचायत भवन, बौराम में है।
*नदई पंचायत* में राधेश्याम कुमार, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 7004889354 को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय पंचायत भवन, नदई में है।
*बेलवाड़ा पंचायत* में रामबाबू कुमार, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 7277524528 को को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय पंचायत भवन, विशनपुर में है।
*गौड़ामानसिंह पंचायत* में किसलय कुमार, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 9162160065 को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय सामुदायिक भवन, भुसकौल में है।
*दक्षिण करसौर, कन्हैई एवं आधारपुर पंचायत* में भोला यादव, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 7366853437 को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय सामुदायिक भवन, बंगरहट्टा एवं पंचायत सरकार भवन, कन्हई में है।
*आसी, बगरासी एवं मनसारा पंचायत* में अशोक कुमार, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 7667683905 को को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय पंचायत भवन, आसी एवं सामुदायिक भवन, हलगाँव में है।
*कसरौर बसौली, नारी एवं नारी भदौन पंचायत* में मो. फारूक, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 9304545436 को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय पंचायत भवन, कसरौर एवं पंचायत भवन, नारी में है।।

 

Check Also

फिलिस्तीन में जारी जनसंहार और तबाही के खिलाफ 7 अक्तूबर को होगा एकजुटता मार्च 

🔊 Listen to this   फिलिस्तीन में जारी जनसंहार और तबाही के खिलाफ 7 अक्तूबर …