केवटी, तारडीह, अलीनगर एवं घनश्यामपुर अंचल के हल्का कर्मचारियों का जाने नाम-पता
केवटी में 15, तारडीह में 08, अलीनगर में 06 एवं घनश्यामपुर अंचल में 06 राजस्व कर्मचारी को किया गया पदस्थापित
दरभंगा जिलाधिकारी-सह-समाहर्त्ता, दरभंगा राजीव रौशन ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान आम लोगों से कर्मचारियों के स्थाई पता न होने तथा खोजने पर न मिलने की प्राप्त शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए जिले के सभी पंचायत/हल्का कर्मचारी का नाम मोबाइल नम्बर एवं उनके स्थाई कार्यालय का पता प्रसारित करने का निर्देश जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी को दिए।
साथ ही सभी अंचलाधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि हल्का कर्मचारी अपने कार्यालय में ही बैठेंगे और उनके सभी अभिलेख कार्यालय में ही रहेंगे, कहीं से भी अपने निजी आवास पर अभिलेख रखने या नजायज मुंशी रखने की शिकायत मिलेगी तो उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दरभंगा जिला के विभिन्न चार अंचलों यथा – केवटी, तारडीह, अलीनगर एवं घनश्यामपुर अंचल के कर्मचारियों के नाम, मोबाइल नम्बर एवं उनके कार्यालय पता निम्नलिखित है :-
*केवटी अंचल में 15 राजस्व कर्मचारी को पदस्थापित किया गया हैं, जिनके नाम मोबाइल नम्बर और कार्यालय का पता निम्नलिखित हैं :-*
*बरही पंचायत* में रवि कुमार, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 7903371020 को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय पंचायत भवन, बरही में है।
*बरिऔल एवं माधोपट्टी पंचायत* में अभय कुमार, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 9955182277 को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय पंचायत भवन, माधोपट्टी में है।
*लालगंज एवं दिघियार पंचायत* में इशान्त कुमार, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 8294603520 को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय पंचायत सरकार भवन, लालगंज में है।
*बनसारा एवं छतवन पंचायत* में मन्नु राम, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 8210094503 को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय पंचायत भवन, बनसारा में है।
*पिण्डारूच एवं कर्जापट्टी पंचायत* में नीतीश कुमार, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 7562088824 को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय पंचायत भवन, पिण्डारूच में है।
*नयागाँव पूर्वी एवं पश्चिमी तथा सरजापुर पंचायत* में संतोष कुमार, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 9122910073 को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय पंचायत भवन, केवटी में है।
*मझिगामा एवं शेखपुरदानी पंचायत* में दिनेश चौधरी, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 9934251654 को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय पंचायत भवन, मोहम्मदपुर में है।
*केवटी एवं पैगम्बरपुर पंचायत* में दीपक कुमार, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 7488085429 को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय पंचायत भवन, केवटी में है।
*ननौरा एवं कोयलास्थान पंचायत* में अशोक कुमार मिश्र, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 9835693954 को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय पंचायत भवन, ननौरा में है।
*छाछा पचाढ़ी पंचायत* में बाल्मिकी कुमार, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 9576563237 को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय पंचायत भवन, केवटी में है।
*लदारी पंचायत* में मधुकर कुमार, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 776847537 को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय पंचायत सरकार भवन, बाढ़पोखर में है।
*असराहा एवं जलवारा पंचायत* में रौशन कुमार, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 8674951008 को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय पंचायत भवन, असराहा में है।
*रजौड़ा पंचायत* में मिथुन कुमार राम, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 8298770454 को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय सामुदायिक भवन, रैयाम में है।
*कोठिया पंचायत* में मनीमोहन वर्मा, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 7257040168 को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय सामुदायिक भवन, बग्घा कोठिया में है।
*लहवार एवं खिरमा पंचायत* में सुधांशु शेखर झा, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 9199569544 को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय पंचायत भवन, खिरमा में है।
*तारडीह अंचल में 08 राजस्व कर्मचारी को पदस्थापित किया गया है, जिनके नाम मोबाइल नम्बर और कार्यालय का पता निम्नलिखित हैं :-*
*ठेंगहा, राजा खरबार एवं कुर्सो मछैटा पंचायत* में दिलीप कुमार सिंह, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 9801700565 को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय मनरेगा भवन, ठेंगहा, पैक्स गोदाम, राजाखरबार एवं पंचायत सरकार भवन, कुर्सो मछैटा में है।
*कैथवार, शेरपुर नारायण एवं पोखरभिंडा पंचायत* में गणेश चौधरी, संविदा राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 8789902432 को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय पंचायत भवन, कैथवार, मनरेगा भवन, नारायणपुर एवं पंचायत सरकार भवन, पोखरभिंडा में है।
*इजरहट्टा, विशहथ, बथिया एवं महथौर पंचायत* में सोहैल अहमद, संविदा राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 9097881874 को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय पंचायत भवन, इजरहट्टा, मदरसा वार्ड नम्बर – 06 एवं पैक्स भवन, महथौर में है।
*ककोढ़ा पंचायत* में राजू कुमार, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 8340747554 को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय मनरेगा भवन, ककोढ़ा में है।
*लगमा पंचायत* में रविन्द्र कुमार मंडल, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 9570578118 को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय पंचायत सरकार भवन, लगमा में है।
*नदियामी पंचायत* में अमित कुमार, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 8877722810 को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय प्राथमिक विद्यालय, लक्ष्मीपुर में है।
*कठरा पंचायत* में रूस्तम अंसारी, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 6201354419 को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय आर.टी.पी.एस. केन्द्र, कठरा में है।
*बैंका पंचायत* में सद्दाम हुसैन, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 7979085643 को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय मनरेगा भवन, बैंका में है।
*अलीनगर अंचल में 06 राजस्व कर्मचारी को पदस्थापित किया गया है, जिनके नाम मोबाइल नम्बर और कार्यालय का पता निम्नलिखित हैं :-*
*हरसिंगपुर एवं हनुमाननगर पंचायत* में अशोक कुमार झा, संविदा राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 9431246634 को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय अंचल कार्यालय, सरकारी आवास में है।
*मोहिउद्दनपुर एवं पकड़ी एवं हरियठ पंचायत* में ललित रंजन दत्त, संविदा राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 9123244944 को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय अंचल कार्यालय, सरकारी आवास में है।
*गरौल एवं धमुवारा पंचायत* में संजीव कुमार, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 8789462877 को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय अंचल कार्यालय, सरकारी आवास में है।
*अलीनगर पंचायत* में कुमुद रंजन, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 7352273601 को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय अंचल कार्यालय, सरकारी आवास में है।
*मोतीपुर एवं नरमा पंचायत* में सुजीत कुमार, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 8709913229 को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय अंचल कार्यालय, सरकारी आवास में है।
*लहटा-तुमौल-सुहथ एवं अधलोआम पंचायत* में संतोष कुमार यादव, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 7368922125 को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय अंचल कार्यालय, सरकारी आवास में है।
*घनश्यामपुर अंचल में 06 राजस्व कर्मचारी पदस्थापित किया गया हैं, जिनके नाम मोबाइल नम्बर और कार्यालय का पता निम्नलिखित हैं :-*
*जयदेवपट्टी तुमौल पंचायत* में गौरव कुमार, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 9955639200 को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय सरकारी आवास में है।
*बुढ़ेव इनायतपुर घनश्यामपुर पंचायत* में राकेश कुमार, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 8521758545 को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय सरकारी आवास में है।
*पाली पोहद्दी बेला पंचायत* में विरेन्द्र कुमार, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 7903644908 को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय सरकारी आवास में है।
*कोर्थू पश्चिमी एवं कोर्थू पूर्वी पंचायत* में छोटु कुमार चौधरी, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 8298470301 को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय सरकारी आवास में है।
*लगमा ब्रह्मपुरा मसवासी पंचायत* में अरविन्द्र कुमार, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 8709987706 को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय सरकारी आवास में है।
*गनौन पुनहद पंचायत* में गणेश कुमार महतो, राजस्व कर्मचारी, मोबाईल नम्बर – 9661333239 को पदस्थापित किया गया है, जिनका कार्यालय सरकारी आवास में है।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal