Breaking News

सम्बद्ध महाविधालय संघर्ष समिति की बैठक राज अस्पताल केंपस में आयोजित की गई।

सम्बद्ध महाविधालय संघर्ष समिति की बैठक राज अस्पताल केंपस में आयोजित की गई।

रिपोर्ट राजु सिंह अजित कुमार सिंह दरभंगा news24live

बैठक की अधयक्षता संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉ राम मोहन झा ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से सम्बद्ध महाविधालय संघर्ष समिति का राज्य स्तरीय सम्मेलन २८ एवं २९ मार्च २०२० को आयोजित करने का निर्णय लिया गया यह भी फैसला लिया गया कि बिहार के सभी विश्वविद्यालय से कम से कम दो प्रतिनिधि को आमंत्रित किया जाएगा, साथ ही इस सम्मेलन में एल एन एम यू, कुलपति प्रो सुरेन्द्र कुमार सिंह तथा एल एन एम यू के कला एवम् वाणिज्य महाविद्यालय निरिक्छक प्रो मोहन मिश्र को संबद्ध डिग्री कॉलेज के सभी कार्यों को निस्पादित करने के लिए सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। सम्मेलन में दोनों दिन देश तथा बिहार के सिक्षाविद वरिष्ठ पत्रकार, कुलाधिपति महोदय, मानव संसाधन विकास मंत्री, बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री जी को आमंत्रित किया जाएगा। अध्यक्ष डॉ राम मोहन ने कहा कि इन दोनों पदाधिकारी को इनके द्वारा संबद्ध डिग्री कॉलेज के लिए जो उदारता दिखाई गई है उसको लेकर समारोह को यादगार बनाया जाएगा।
बैठक को संबोधित करने वालों में प्रो इंद्र किशोर मिश्र, प्रो जगदीश मंडल, प्रो विनोदानंद झा, प्रो सविता वर्मा, प्रो अनिल कुमार मिश्र, प्रो वीरेंद्र कुमार, प्रो वाजीउल हक, प्रो प्रमोद रॉय, प्रो संभू नाथ ठाकुर, डॉ मनोज कुमार, प्रो मधुरांजन प्रसाद, प्रो अभय कुमार सहित कई लोग थे।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …