Breaking News

नज़र फ़रीदी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग सोशल मीडिया के राष्ट्रीय प्रभारी बनाए गए

नज़र फ़रीदी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग सोशल मीडिया के राष्ट्रीय प्रभारी बनाए गए

मूल रूप से मोहल्ला फैज़ुल्लाह ख़ान, दरभंगा निवासी नज़र अहमद फ़रीदी को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग सोशल मीडिया का राष्ट्रीय प्रभारी नियुक्त किया गया है।
नज़र फ़रीदी को नियुक्ति पत्र अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने दिया। नज़र फ़रीदी ने नेशनल चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी और कांग्रेस आलाकमान को धन्यवाद दिया और पार्टी को सोशल मीडिया के माध्यम से मज़बूत करने का आश्वाशन दिया। उन्होंने कहा पार्टी ने बड़ी ज़िम्मेदारी दी है मैं उनके विश्वास पे खरा उतरने की पूरी कोशिश करूँगा।
इमरान प्रतापगढ़ी जिस तरह सड़क से लेकर संसद तक आमजन की लड़ाई लड़ते है वह प्रेरणा के स्रोत है। बधाई देने वालों में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय पदाधिकारी सह पश्चिमी बंगाल के प्रभारी डॉ जमाल हसन, दरभंगा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉक्टर कमरुल हसन, राम नारायण झा , एहसान सिद्धकी पवन कुमार चौधरी, अब्दुल हादी सिद्दीकी, मोहम्मद नूर ,सत्येंद्र ठाकुर सहित कई लोग मौजूद थे।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …