Breaking News

273 चलंत दिव्यांगजनों को मिलेगी बैट्री चालित ट्राईसाईकिल

273 चलंत दिव्यांगजनों को मिलेगी बैट्री चालित ट्राईसाईकिल


दरभंगा जिलाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन की अध्यक्षता में चलन्त दिव्यांगजन हेतु बैट्री चालित ट्राईसाईकिल स्वीकृति हेतु तृतीय जिला स्क्रीनिंग समिति की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा नेहा कुमारी द्वारा बताया गया कि दिव्यांजन सशक्तिकरण निदेशालय द्वारा दरभंगा जिला के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 में 375 बैट्री चालित ट्राईसाईकिल वितरण चलंत दिव्यांगजनों के बीच करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि 27 मार्च 2023 तक जिला के मेकर लॉगिन में 427 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। इन प्राप्त आवेदनों में से 419 आवेदन की जाँच संबंधित प्रखण्ड द्वारा कराया गया, जिनमें 25 आवेदन प्रखण्ड द्वारा सत्यापन कर जिला के एप्रुवल लॉगिन में आगे की कार्रवाई हेतु भेजा गया, शेष 132 आवेदनों को विभिन्न कारणों से प्रखण्ड स्तर पर ही अस्वीकृत कर दिया गया है तथा 08 आवेदन प्रखण्ड स्तर पर जाँच की जा रही है।
उन्होंने आगे बताया कि 02 मार्च 2023 को आयोजित पूर्व स्क्रीनिंग समिति की बैठक के पश्चात जिला में अब तक 248 आवेदन को अंतिम स्वीकृति दी गई थी।
उक्त बैठक में समिति द्वारा 25 आवेदनों पर निर्णय लिया गया, जिसमें सभी 25 आवेदनों को स्वीकृति दी गई।
इस प्रकार वर्त्तमान बैठक में 25 आवेदन तथा पूर्व के बैठक में 248 आवेदन कुल – 273 आवेदन स्वीकृत किये गये हैं।
इस प्रकार 273 चलंत दिव्यांग जनों को बैट्री चालित ट्राई साइकिल मिलने का रास्ता साफ हो गया है।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …