Breaking News

Darbhanga – चोरों ने उड़ाई ग्लैमर हीरो मोटरसाइकिल ! दिन दहारे चोरी बैंक के पास से ( ajit कुमार सिंह ) की रिपोर्ट

चोरों ने उड़ाई ग्लैमर हीरो मोटरसाइकिल


दरभंगा जब मोटरसाइकिल ऑनर ने बैंक में पैसे निकालने के लिए गए और बैंक से पैसे निकाल कर जब बाहर आए तो उन्होंने देखा कि मेरा मोटरसाइकिल जहां पर लगा हुआ था वहां पर लगा हुआ नहीं दिखा तब जाकर उन्होंने आसपास के लोगों से इसके बारे में पूछा किसी ने कोई जवाब नहीं दिया. फिर उन्होंने सदर थाना पहुंचकर मोटरसाइकिल गुम होने की प्राथमिकी दर्ज करवाएं उन्होंने कहा कि मेरा नाम शंभू महतो पिता खख्नु महतो मोहल्ला रूहेल्लागंज कादिराबाद थाना विश्वविद्यालय का मैं निवासी हूं दिल्ली मोड़ स्थित। मैं 17. 04. 2023 को करीब 12 बजे पंजाब नेशनल बैंक बासुदेवपुर रानीपुर के पास गया था पैसा निकालने के लिए इसी क्रम में वहां मोटरसाइकिल ग्लैमर हीरो जिसका नंबर BR 07 AK 43 70 है ब्लु ब्लैक कलर की गाड़ी खड़ी कर बैंक के अंदर गया और काम जैसे ही हुआ मैं वापस अपनी आया तो मेरा गाड़ी वहां पर नहीं दिखा जहाँ लगाया था तब जाकर मैंने आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन किसी ने कुछ भी नहीं बताया

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …