सुपौल बाजार स्थित पान मसाला थोक विक्रेता से लूट मामले का हुआ खुलासा पुलिस ने चार अपराधियों को धर दबोचा
दरभंगा बिरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत सुपौल बाजार स्थित पान मसाला के एक थोक विक्रेता संजय भगत के साथ बीते महीनों अपराधियों द्वारा बंदूक से की गई मारपीट और हवाई फायरिंग कर लूटे गए 10 लाख रूपये के मामले में बिरौल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है 22 अप्रैल को एक और वारदात को अंजाम देने पहुंचे चार अपराधियों को पुलिस ने जगन्नाथपुर सिंधिया मुख्य पथ के एक घर से दबोच लिया है। वहीं पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधियों ने कई अहम सुराग भी उगले हैं। डीएसपी मनीष चंद्र चौधरी ने इस मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने बिरौल में एक और बड़ी घटना अंजाम देने की योजना बनाई थी 22 अप्रैल शनिवार को सभी वारदात को अंजाम देने वाले थे। पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली एक टीम गठित कर चेकिंग अभियान के लिए भेजा गया जगन्नाथपुर सिंधिया मुख्य पथ पर शनिवार सुबह करीब 7:00 बजे चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों के पास से दो देशी कट्टा एवं 80 हजार रूपये नगद बरामद किए गए हैं साथ ही उनकी मोबाइल भी जब्त कर ली गई है डीएसपी चौधरी ने बताया कि लहरिया सराय सैदनगर स्थित काली स्थान के स्वर्गीय सीताराम ठाकुर के 45 वर्षीय पुत्र रोशन ठाकुर के पास से एक देशी कट्टा और 50 हजार रूपये के साथ एक एंड्राइड मोबाइल भी बरामद किया गया है। लहरिया सराय के ही बाकरगंज दारु भट्टी इलाके के स्वर्गीय रमेश भंडारी के पुत्र 21 वर्षीय अनिल भंडारी के पास से भी एक एंड्राइड मोबाइल मिला है समस्तीपुर जिला के विद्यापति नगर थाने के सोठगामा निवासी राकेश कुमार के 22 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार के पास से एक ग्लैमर मोटरसाइकिल 15 हजार नगद और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है वहीं समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर थाने के गोपालपुर गांव के स्वर्गीय राजेश सहनी के 35 वर्षीय पुत्र अमरजीत सहनी के पास से एक देशी पिस्तौल 3 मोबाइल और 15हजार रूपये मिले हैं डीएसपी ने बताया कि इन चारों अपराधियों ने ही बिरौल पान मसाला विक्रेता से लूट और मारपीट की घटना को अंजाम दिया था विगत 22 फरवरी को करीब 9:00 बजे रात में सुपौल बाजार के पान मसाला के थोक विक्रेता संजय भगत दुकान बंद कर अपने घर बलिया जा रहे थे बस स्टैंड से कुछ दूरी आगे अपराधियों ने उन्हें रोका और हवाई फायरिंग कर पहले तो दहशत फैला दी और फिर बंदूक के कुंदे से व्यवसाय के सिर पर प्रहार कर उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया और 10 लाख रूपये लूट कर फरार हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मी संजय भगत को इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा था। वहीं शनिवार को चेकिंग के दौरान चारों को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ में अपराधियों ने 5 लाख लूटने की बात कबूल की है इस लूट कांड के लाइनर के रूप में एक व्यक्ति अनिल भंडारी का नाम सामने आ रहा है जिसे लूट का शिकार बने थोक विक्रेता संजय भगत का रिश्तेदार बताया जा रहा है। डीएसपी मनीष चंद्र चौधरी ने कहा कि हर पहलू मामले से जांच पड़ताल की जा रही है।