दरभंगा में चली कई राउंड गोली गोलीबारी में रवि सिंह की मौके पर मौत वही श्रवन सिंह की हालत गंभीर जिनको कमर में लगी है गोली डीएमसीएच में चल रहा है इलाज। घटना तारालाही लोहारसारी चौक की बताई जा रही है। बहादुरपुर थाना क्षेत्र के तारालाही गांव में गोली की तरतराहट से पूरा इलाका थरा उठा वही आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आपसी रंजिश को लेकर गोली चली है। बताया जा रहा है कि रवि सिंह की मौत घटनास्थल पर ही हो गई वही सरवन सिंह को डीएमसीएच में भर्ती करवाया गया सरवन सिंह की कमर में लगी है गोली सूचना मिलते ही बहादुरपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए