Breaking News

जेएनयू छात्रों पर हमलवारो की गिरफ्तारी की मांग, नही तो होगा उग्र आंदोलन

 

जेएनयू में छात्र-शिक्षक पर हमला के खिलाफ आयोजित हुआ प्रतिवाद।

जेएनयू छात्रों पर हमलवारो की गिरफ्तारी की मांग, नही तो होगा उग्र आंदोलन

रिपोर्ट राजु सिंह

जेएनयू में छात्र-शिक्षक पर हमला के खिलाफ, हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज सीएम लॉ कॉलेज से प्रतिवाद मार्च निकाला गया।
प्रतिवाद मार्च में आइसा-एआईएसएफ, एआईडीएसो, छात्र राजद, इनौस, युवा राजद के सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल थे।
मार्च सीएम लॉ कॉलेज से निकल कर रेडियो स्टेशन होते हुए आयकर चौक पर सभा मे ताब्दिल हो गया। मार्च का नेतृत्व आइसा जिला सचिव विशाल माझी, एआईएसएफ जिला सचिव शरद कुमार सिंह, छात्र राजद जिला अध्यक्ष प्रवीण यादव, एआईडीएसो के जिला संयोजक ललित कुमार झा ने किया। वही सभा की अध्यक्षता इनौस जिला अध्यक्ष केशरी कुमार यादव ने किया।
मार्च में मोदी सरकार होस में आओ, जेएनयू पर हमला क्यो, मोदी सरकार जबाब दो, फीस बृद्धि वापस लो, जेएनयू शिक्षक पर हमला क्यो मोदी सरकार जबाब दो आदि नारा लगा रहे थे।
सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जब से मोदी सरकार सत्ता में आई है तब से जेएनयू को लगातार निशाना बनाया जा रहा है।
एनआरसी-सीएए- एनपीआर के खिलाफ लड़ाई की अगुवाई जेएनयू के छात्र- शिक्षकों ने की है। इस लिए मोदी सरकार घबराकर जेएनयू छात्र- शिक्षक पर हमला करवाई हैं । मोदी सरकार के द्वारा जेएनयू को बंद करने की साजिश रची जा रही है। इस मंसूबे को देश की जनता बर्दास्त नही करेगी। और जेएनयू के छात्र-छत्राओ- शिक्षकों ने भी मोदी सरकार के मंसूबे पर पानी फेर दिया।
आगे वक्ताओं में कहा कि जेएनयू सहित पूरे देश के छात्र फीस बृद्धि के खिलाफ सरको पर आंदोलन रत है। लेकिन ये छात्र विरोधी सरकार फीस कम करने के बजाय जेएनयू छात्रों पर अपनी गुर्गों के द्वारा हमला करवाती है।
वक्ताओं ने कहा कि आज पूरे देश मे मोदी साह की जोड़ी ने आतंक राज मचा रखा है।
जेएनयू के अंदर शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे छात्र-छात्राओ पर बिद्यार्थी परिषद के गुंडों द्वारा हमला कर घायल कर दिया जाता है। यहां तक कि शिक्षकों पर भी हमला करवाया जाता है।
भा
वक्ताओं ने आगे कहा कि कल रात में जेएनयू की घटना पूरे तौर पर मोदी- साह के साजिश के द्वारा करवाया गया है। और इसके साफ तौर पर जिम्मेवार जेएनयू के कुलपति है। और सरकार को कुलपति को बर्खास्त करना होगा। नही तो आंदोलन आगे और तेज़ होगा।
आगे वक्ताओं ने कहा कि मोदी-साह को जोड़ी देश को आग में झोंक रही है। और इसे देश की जनता बर्दास्त नही करेगी। और आने वाले समय मे मोदी-साह को देश की जनता सबक शिखाएगी।
प्रतिवाद मार्च में संदीप कुमार चौधरी, प्रिंस राज, मोहम्मद तालिब, मयंक यादव, मोहम्मद सुफियान, राहुल, शम्स तबरेज, लाल कुमार, दयानद कुमार, नीलकमल चौधरी, दुर्गानंद शर्मा, रौशन कुमार, हरेराम राज,शशि रंजन सिंह,अवनीश कुमार, रमनजीत कुमार, शंकर कुमार यादव,रंजन कुमार, निशांत कुमार,विक्रम कुमार, सुमन कुमार,अभिषेक, मनीष यादव, राकेश यादव, के साथ आरजेडी के युवा महानगर अध्यक्ष राकेश नायक, संतोष गोस्वामी, विक्रांत पंजियार, युवा कांग्रेस के सैयद तनवीर, गुलफाम रहमानी, भाकपा(माले) धर्मेश यादव, सीपीआई के विश्वनाथ मिश्रा सहित सैकड़ो लोग शामिल थे।

प्रिंस राज- आइसा जिला अध्यक्ष

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …