Breaking News

दरभंगा। कामेश्वरी प्रिया पूअर होम परिसर अवस्थित राजकीय नेत्रहीन उच्च विद्यालय में लुई महोत्सव के समापन सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम

दरभंगा। कामेश्वरी प्रिया पूअर होम परिसर अवस्थित राजकीय नेत्रहीन उच्च विद्यालय में लुई महोत्सव के समापन सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम

रिपोर्ट राजु सिंह हुआ ।। ।। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग की पूर्व अध्यक्ष सह महिला एवं बाल विकास मंत्रालय कारा की सलाहकार सदस्य श्रीमती निशा झा नें दृष्टि दिव्यांग बच्चें की प्रतिभा एवं प्रधानाचार्य के कार्यशाला की सराहना की ।। आगें उन्होंनें विद्यालय की समग्र समस्या को उचित प्लेटफॉर्म पर उठानें का आश्वासन दिया ।। इस मौके पर बिशिष्ट अतिथि डॉ. एम.के.शुक्ला नें कहा अपनें निजी अस्पताल में दो बेड दिव्यांगों हेतु हमेशा आरक्षित रहेगा ।। साथ ही उन्होंनें कहा कि रूटीन चेक-अप,जरूरी दवाई एवं अन्य समस्या के लिए गुंजन एजुकेशनल ट्रस्ट नें अपनें संकल्प को दोहराया ।। पुरस्कार वितरण समारोह में ब्रेल लेखन में क्रमशः उज्ज्वल कुमार,सूरज कुमार ठाकुर, निर्भय कुमार को मिला ।। ब्रेल पाठन प्रतियोगिता में क्रमशः उज्ज्वल कुमार,निर्भय कुमार, किशन कुमार को मिला ।। संगीत प्रतियोगिता में क्रमशः उज्ज्वल कुमार, रचना रितु, प्रेरणा रितु को मिला ।। सर्वश्रेष्ट छात्र 2019 का पुरस्कार रवि कुमार एवं सूरज कुमार ठाकुर को मिला ।। क्रिकेट स्पर्धा के विजेता टीम की ओर कप्तान सत्यम कुमार एवं उपविजेता टीम की ओर से कप्तान कन्हैया कुमार को शील्ड दिया गया ।। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मास्टर बिहारी को मिला ।। श्री श्याम महिला मंडल की ओर से बच्चों के टोपी, मौजे एवं अल्पाहार वितरण किया ।। आगे भी अन्य कार्यक्रमों में श्री श्याम महिला मंडल नें मदद करनें की बात कही ।। स्वागत भाषण प्रधानाचार्य राकेश किरण नें किया जबकि संचालन डॉ.मित्रनाथ झा नें किया ।। त्रिदिवसीय लुई महोत्सव के समापन पर संयोजक उज्ज्वल नें सामाजिक सुरक्षा कोषांग,श्री श्याम महिला मंडल, गुंजन एजुकेशनल ट्रस्ट एवं मानव सेवा समिति के प्रति आभार प्रकट किया 

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …