विश्वविद्यालय मैथिली विभाग में शोक सभा आयोजित

विश्वविद्यालय मैथिली विभाग के सेवानिवृत्त वरीय प्राचार्य डॉ दयानन्द झा के निधन पर एक शोक सभा आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रो० दमन कुमार झा ने की। उन्होने कहा की डा दयानन्द झा हमरे शिक्षक रहे हैं। उनके जैसा आदर्श व्यक्तित्त्व मिलना विरल है। वे हमेशा सत्य का साथ देने बाले थे। मिथ्या उन्हें वरदास्त नहीं था। वे अंतिम समय में कवि हृदय हो गये थे। प्रो० झा की मृत्यु मैथिली साहित्य के लिए अपूर्णीय क्षति है।इस दुख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवार को संबल प्रदान करें। उनके आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया । जिसमें विभागीय शिक्षक डॉ अभिलाषा,शिक्षकेत्तरकर्मी भाग्यनारायण झा, निरेन्द्र , शोधार्थी दीपक, दीपेश, सत्यनारायण, भोगेन्द्र, शालिनी, नीतू, वंदना, एवं छात्र-छात्रा उपस्थित थे। ।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal