Breaking News

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दरभंगा नगर इकाई द्वारा स्थानीय कार्यालय मिश्रटोला से दोनार चौक , स्टेशन रोड तक मशाल जुलूस विभाग संयोजक सुमित सिंह के नेतृत्व में निकाला गया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दरभंगा नगर इकाई द्वारा स्थानीय कार्यालय मिश्रटोला से दोनार चौक , स्टेशन रोड तक मशाल जुलूस विभाग संयोजक सुमित सिंह के नेतृत्व में निकाला गया।

रिपोर्ट राजु सिंह

इस अवसर पर जिला संयोजक मणिकांत ठाकुर ने कहा कि कल जिस प्रकार सोये हुए छात्रों पर वामपंथी संगठन द्वारा रॉड से प्रहार कर घायल किया गया व हत्या का प्रयास किया गया उसकी जितनी भर्त्सना किया जाए कम है, आंखिर यह वामपंथी संगठन जेएनयू को अपना जागीर समझ रहे हैं, साथ ही हम उन ठेकेदार नेताओ से कहना चाहते है जो देश विरोधी तत्व जब परिसर में सक्रिय होते है तब उनके बचाव में चले जाते लेकिन जब निर्दोष आभाविप के कार्यकर्ता व आम छात्र पर हमला किया गया तो एक शब्द उनके ओर से नही बोला गया, मैं इस दरभंगा से वामपंथी को सचेत कर रहा हूँ सुधरो अभी वक्त है नही तो आभाविप ईंट से ईंट बजा देगी।
वही विभाग संगठन मंत्री हेमंत मिश्रा ने कहा कि वामपंथी संगठन के कायराना कुकृत्य समस्त छात्र जगत के लिए चिंतनीय है, चाओ माओ के परवरिश में पलने बढ़ने वाले देश की सभ्यता क्या समझेगा, कल का कृत्य पुनः प्रश्न खड़ी कर रही है कि जेएनयू जैसे परिसर में छात्र अब भी असुरक्षित है, मैं भारत सरकार सर मांग करता हूँ अविलंब दोषियों को सख्त सजा दी जाए।
वहीँ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सूरज मिश्रा एवं विश्वविद्यालय संयोजक पिंटू भंडारी ने कहा कि लगातार वामपंथी संगठन जेएनयू परिसर को शर्मशार कर रही है, कभी देश विरोधी नारे लगाकर, कभी अफजल के वर्षी के कारण तो कल आम छात्रों को जान से मारने के नियत से परिसर से रहस्यमयी तरीके से 25 छात्रों का गायब होना कैंपस के लिए कलंक है, हम देश के प्रधानमंत्री से मांग करते है , अविलंब दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिया जाए ताकि इस तरह के घटना को अंजाम देने से पहले उसकी आत्मा कांप जाए।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारणी सदस्य , रोहित ठाकुर, राकेश साह, आदित्य झा, उज्ज्वल कुमार, सुमन कुमार, प्रमेस्वर कुमार अमोल , सुमन कुमार, प्रिंस कुमार, अनुपम आनंद, निशांत कुमार निशू , श्रीकांत कुमार, कौशल कुमार, आदित्य कुमार माधव सहित दर्जनों अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …