अभाविप द्वारा सैकड़ो छात्राओं को केरला स्टोरी फिल्म दिखाया गया…
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दरभंगा के छात्रा कार्यकर्ताओं ने रजनीश सिनेप्लेक्स में छात्राओं को केरला स्टोरी दिखाया गया..
मौके पर प्रदेश छात्रा प्रमुख पूजा कश्यप ने कहा की छात्राओं ने कहा कि जिस प्रकार से लव जिहाद के माध्यम से केरला में धर्मांतरण का खेल वर्षों से चल रहा है वह चिंतनीय विषय है इस पर समाज और सरकार दोनों को ध्यान देने की आवश्यकता है । इस फिल्म के माध्यम से समाज जागरूक होगा!
नगर सह मंत्री नीली रानी ने कहा की आज केरल की भाँति बिहार का यह मिथिला क्षेत्र भी जिहाद और अवैध धर्मांतरण के निशाने पर है। जिसका सबसे पहले शिकार लड़कियां हैं , ऐसे में यह फिल्म हमें सोंचने पर मजबूर कर देता है साथ ही इन समस्याओं से लड़ने को प्रेरित भी करता है।
नगर सह मंत्री वैष्णवी कुमारी ने कहा की मजहबी जिहाद से समाज को बचाने के लिए सभी लड़कियों को यह फिल्म देखने की आवश्यकता है। आज संपूर्ण भारत इसके चपेट में है। मौके पर प्रदेश सह मंत्री उत्सव पराशर, संगठन मंत्री दीपक मिश्रा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरिओम झा, नगरमंत्री अमित शुक्ला , नगर सह मंत्री रितेश, तन्नू, रोशनी मौजूद थे।