Breaking News

दरभंगा NSUI जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार के नेतृत्व में प्रधानमंत्री व दिल्ली पुलिस का पुतला दहन किया

दरभंगा NSUI जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार के नेतृत्व में प्रधानमंत्री व दिल्ली पुलिस का पुतला दहन किया

Report RAJU SINGH

जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा कहा ABVP के गुंडों दुआरा JNU के छात्र छात्राओं ओर शिक्षकों पर जान लेवा हमला किया गया ही उसके विरोध में गुजरात मे NSUI के साथियों विरोध प्रदर्शन के दौरान ABVP का आतंकवादी गुंडा ने ओछी हरकत किया उसके विरोध में पुतला दहन किया गया और केंद सरकार और दिल्ली पुलिश गुजरात सरकार को चेतावनी देते इस तरह एक हरकत करवाना बंद करे अन्यथा महासंग्राम का आगाज होगा वही अध्यक्ष एच खान ने कहा पूरे भारत मे केंद्र सरकार अपने गुंडे से सभी विश्विद्यालय में हमला करवा रहे है जो देश के लिए अशुभ संकेत है प्रभारी जीशान खान ने कहा मैं केंद ओर दिल्ली और गुजरात सरकार से मांग करते है कि घटना का सही से जांच कर दोषी पर कार्रवाई किया जाय उपस्थित मनीष कुमार, मिडिया प्रभारी कालीचरण यादव, मो अंजुम, नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव,
रूपेश कुमार, नीतीश कुमार यादव, मुरली यादव, मुकुन्द कुमार चौधरी, सौरव कुमार, रौशन कुमार झा, विनोद कुमार यादव, शंकर सिंह सहित दर्जनों छात्रों मौजूद थे।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …