Breaking News

जन अधिकार छात्र परिषद एवं विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के विद्यार्थियों ने प्रोफेसर आनंद प्रकाश गुप्ता को बर्खास्त एवं करवाई करने की मांग की

जन अधिकार छात्र परिषद एवं विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के विद्यार्थियों ने प्रोफेसर आनंद प्रकाश गुप्ता को बर्खास्त एवं करवाई करने की मांग की

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा हिंदी विभाग के विद्यार्थियों ने अपने विभाग के प्रोफेसर से नाराज होकर हिंदी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राजेंद्र साह , एवं सह प्रोफेसर डॉ. आनंद प्रकाश गुप्ता पर विभाग के छात्र-छात्राओं ने शारीरिक, मानसिक शोषण, एवं छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। विद्यार्थियों ने अपने आरोप-पत्र में कहा है कि डॉक्टर राजेंद्र साह और डॉ. आनंद प्रकाश गुप्ता विभाग में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ भी करते हैं, साथ ही जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हैं, पत्येक समेस्टर में नंबर काटने की धमकी देते हैं और जीवन बर्बाद कर देने की धमकी देते हैं। साथ ही हिंदी विभाग की महिला प्रोफेसर मंजरी खरे पर भी छात्राओं ने जातिसूचक शब्दों प्रयोग और नंबर काटने एवं धमकी देने से संबंधित आरोप-पत्र दाखिल की है।
विद्यार्थियों ने हिंदी विभागाध्यक्ष पर गबन का भी आरोप लगाया है। ₹100 की कुर्सी के मरम्मती खर्च 400 से 500 दिखाया गया है। और विद्यार्थियों ने आंतरिक परीक्षा में अंक देने के लिए अध्यक्ष पर पैसा लेने का आरोप लगाया है। मॉडरेशन प्रश्न-पत्र लीक करने का भी आरोप है। और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में भी पैसे के गबन करने, साथ ही आंतरिक परीक्षा में व्हाइटनर लगाकर नंबर टेंपरिंग करने का भी आरोप छात्र-छात्राओं ने लगाया है।
इस संदर्भ में जांच के लिए विभाग के छात्र पंकज कुमार चौधरी, बालकृष्ण कुमार, गोपाल कुमार एवं छात्राओं में मोना कुमारी एवं बसंती कुमारी ने आरोप-पत्र कुलपति कार्यालय को दिया है, तथा विश्वविद्यालय हिंदी विभागाध्यक्ष एवं आनंद प्रकाश गुप्ता और मंजरी खरे के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग किया है। जन अधिकार मोर्चा छात्र संघ के अध्यक्ष कुणाल पांडे एवं विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के विद्यार्थियों द्वारा हिंदी विभाग के भ्रष्ट, चरित्रहीन, शारीरिक, मानसिक शोषण के आरोपी प्रोफेसर डॉ आनंद प्रकाश गुप्ता को बर्खास्त करने एवं विभिन्न पद से मुक्त करने के लिए व्यापक छात्र आंदोलन किया गया! छात्रों से वार्ता करने आए अधिकारियों को विद्यार्थियों ने अत्यधिक मात्रा में सबूत भी मुहैया कराया है। अधिकारियों ने डॉ आनंद प्रकाश गुप्ता पर जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ज्ञात हो कि इन पर विभाग के पांच छात्राओं ने नंबर काटने, धमकी देने, जीवन बर्बाद करने एवं शारीरिक एवं मानसिक शोषण का आरोप लगाकर आरोप पत्र माननीय कुलपति महोदय को दी है साथ ही विभाग के कुछ छात्रों ने भी विभाग में हो रही विभिन्न अनियमितताओं , अत्याचारों एवं घोटालों और नंबर हेरफेर करने का आरोप पत्र दाखिल किया है, इसी संदर्भ में शुक्रवार को व्यापक छात्र आंदोलन विश्वविद्यालय में किया गया, और विश्वविद्यालय को बंद करा दिया गया। साथी ही सभी विद्यार्थियों ने एक स्वर में आनंद प्रकाश गुप्ता को बर्खास्त एवं करवाई करने की मांग की। जिसमें जन अधिकार छात्र परिषद के अध्यक्ष कुणाल पांडे के द्वारा मामले को लेकर तुरंत संज्ञान लेते हुए, मामले से कुलपति महोदय को अवगत कराया तथा कार्रवाई की मांग की।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …