Breaking News

 सीएम लॉ कॉलेज दरभंगा के छात्र संघ के विश्वविद्यालय प्रतिनिधि अमित कुमार द्वारा सीएम लॉ कॉलेज में एलएलएम एवं यूजीसी के अंतर्गत

सीएम लॉ कॉलेज दरभंगा के छात्र संघ के विश्वविद्यालय प्रतिनिधि अमित कुमार द्वारा सीएम लॉ कॉलेज में एलएलएम एवं यूजीसी के अंतर्गत

रिपोर्ट राजु सिंह अजित कुमार सिंह दरभंगा news24live

आने वाले 2F पंजीकरण के संदर्भ में कुलपति, प्रति कुलपति,कुलसचिव एवं छात्र कल्याण अध्यक्ष को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें विश्वविद्यालय प्रतिनिधि अमित कुमार ने कुलसचिव महोदय से वार्ता करते हुए कहा हैं कि हमारे महाविद्यालय में इससे पूर्व छात्र संघ द्वारा एल एल एम का पाठ्यक्रम हेतु आवेदन दिया गया था पर अब तक एल एल एम का पाठ्यक्रम तो सुरु तो हुआ ही नही यहाँ तो एल एल एम पाठ्यक्रम शुरू होने के लिए जो जांच कमेटी का चयन हुआ था उस उस जांच कमेटी ने क्या रिपोर्ट सौंपा और कहां तक पहुंचा उसका अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई हैl इसलिए एक बार पुनः महाशय का ध्यानाकर्षण किया गया कि जल्द से जल्द एल एल एम पाठ्यक्रम शुरू करने का सफल प्रयास किया जाए वहीं दूसरी तरफ स्मृति महाविद्यालय के तृतीय खंड के छात्र राकेश साह स्वर्णकार ने प्रति कुलपति से वार्ता करते हुए कहा हमारे महाविद्यालय को यूजीसी के अंतर्गत आने वाले तुझे पंजीकरण ना होने कारण हमारे महाविद्यालय को पूर्ण स्वायत्तता हासिल नहीं है जिस कारण हमारे महाविद्यालय के विकास महाविद्यालय की जीर्णोद्धार एवं आधुनिकीकरण में यह बहुत बड़ी बाधा है जिससे अन्य पंजीकृत कॉलेज की तुलना में हमारा महाविद्यालय पिछड़ रहा है इस पर प्रति कुलपति महोदय ने आश्वासन देते हुए कहा हमने आपके प्रधानाचार्य के पास यहां से पत्र भेजा है और वहां के इंफ्रास्ट्रक्चर उपयुक्त प्राचार्य लेबोरेटरी आदि की क्या व्यवस्था है इस पर एक रिपोर्ट सौंपने को कहा गया पर वहां से कोई रिपोर्ट अब तक नहीं आया है यह रिपोर्ट सौंपने के लिए उनको 3 महीने पहले पत्र दिया जा चुका है वहां से रिपोर्ट आते ही यह प्रक्रिया जल्दी आ गए बढ़ा दी जाएगी

Check Also

 डीसीई दरभंगा में “स्टार्टअप्स और कॉरपोरेट्स में करियर ग्रोथ: कौशल और अवसर” पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

🔊 Listen to this   डीसीई दरभंगा में “स्टार्टअप्स और कॉरपोरेट्स में करियर ग्रोथ: कौशल …

21:06