Breaking News

स्टाइल मार्ट का उद्घाटन 11 जनवरी को किया जायेगा जिसको लेकर प्रेस वार्ता एस. एम प्लाजा मिर्जापुर स्थित में आयोजित किया गया

स्टाइल मार्ट का उद्घाटन 11 जनवरी को किया जायेगा जिसको लेकर प्रेस वार्ता एस. एम प्लाजा मिर्जापुर स्थित में आयोजित किया गया

रिपोर्ट राजु सिंह अजित कुमार सिंह दरभंगा news24live

। प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुये स्टाइल मार्ट के एमडी विमलेश सिंह ने जानकारी देते हुये कहा कि हमारा बिहार के अंदर में यह तीसरा मार्ट हैं हमारे यहाँ बाजार से सस्ता और सबसे अच्छा समान ग्राहकों को दे रहे हैं और जो लोग 15 दिनों के अंदर खरीददारी करेंगे उनके लिए हमलोग निश्चित उपहार भी लेकर आ रहे हैं उन्होंने आगे कहा कि दुकान में फैंसी एवं बैंडेड वस्त्र उचित मूल्य पर उपलब्ध रहेगा। इससे शहर वासियों को सुविधा होगी। इस अवसर पर विमलेश सिंह ,रवि रंजन , रंजीत कुमार , आदि मौजूद थे।

Check Also

• नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन • मेला में 354 आवेदकों का औपबंधिक चयन किया गया

🔊 Listen to this   • नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन   • …

14:54