Darbhanga – सीएम साइंस कॉलेज में बीसीए पाठ्यक्रम में आवेदन 16 से

सीएम साइंस कॉलेज में बीसीए पाठ्यक्रम में आवेदन 16 से

सीएम साइंस कॉलेज में स्ववित्त पोषित योजना अंतर्गत तीन वर्षीय बीसीए पाठ्यक्रम प्रारंभ किए जाने की सक्षम प्राधिकार से स्वीकृति मिलने के बाद बृहस्पतिवार को पाठ्यक्रम संचालन के लिए गठित सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। प्रधानाचार्य प्रो दिलीप कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में पाठ्यक्रम संयोजक डा अभिषेक शेखर, बर्सर डा यूके दास, डा नेहा वर्मा, डा अशोक कुमार पोद्दार, डा योगेश्वर साह, डा सुजीत कुमार चौधरी, डा अजय कुमार ठाकुर एवं डा बीडी त्रिपाठी शामिल हुए।
बैठक में सर्वसम्मति से सीबीसीएस पाठ्यक्रम पर आधारित इस कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया 16 अगस्त से प्रारंभ किए जाने पर सहमति बनी। जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 10 सितंबर निर्धारित की गई। बैठक में सितंबर महीने में ही लिखित एवं मौखिक परीक्षा के आधार पर मेधा सूची तैयार कर नामांकन प्रक्रिया पूरा कर लेने एवं अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह से इसका वर्ग संचालन शुरू कर दिए जाने का निर्णय लिया गया।
अध्यक्षीय संबोधन में प्रधानाचार्य प्रो दिलीप कुमार चौधरी ने प्रतिस्पर्धा के वर्तमान दौर में महाविद्यालय में बीसीए पाठ्यक्रम शुरू होने को छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए इसे प्रारंभ किए जाने की स्वीकृति प्रदान के लिए करने के लिए बिहार सरकार के साथ ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति एवं कुलसचिव के प्रति आभार जताया।
प्रधानाचार्य ने बताया कि महाविद्यालय में स्ववित्त पोषित योजना अंतर्गत पूर्व से संचालित छमाही सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम क्रमशः मशरूम कल्टीवेशन, पीसी हार्डवेयर, मोबाइल रिपेयर्स, हेल्थ केयर एवं हर्बल मेडिसीन पाठ्यक्रम में दाखिला की अंतिम तिथि 30 अगस्त तक विस्तारित कर दी गई है। जबकि नामांकन शुल्क में रियायत देते हुए यह शुल्क परीक्षा फॉर्म भरे जाने के समय परीक्षा शुल्क के साथ एकमुश्त लिए जाने का निर्णय लिया गया है।

Check Also

गंगा नदीतंत्र नदी पुर्नस्थापन (रिवर रँचिंग कार्यकम) का हुआ आयोजन। 

🔊 Listen to this गंगा नदीतंत्र नदी पुर्नस्थापन (रिवर रँचिंग कार्यकम) का हुआ आयोजन।   …