कुशेश्वरस्थान में बाढ़ का पानी की दस्तक से पूर्वी क्षेत्र के कई गांव का संपर्क मुख्य मार्ग से टूटा । नाव ही जीवन का एक सहारा है।
मीडिया को-ऑर्डिनेटर सुमित कुमार ने कहा लगातार कुशेश्वरस्थान पूर्वी क्षेत्र से युवाओं के द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से हो रहे कठिनाई की जानकारी के उपरांत कुशेश्वरस्थान का बेटा समाजसेवी जनताओं का आबाज त्रिभुवन कुमार पूर्वी पीएचसी प्रभारी डॉक्टर भगवान दास व स्थानीय विधायक अमन भूषण हजारी से उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात कर पत्र के माध्यम से अपना पक्ष क्षेत्र के जनताओं की समस्याओं को रखा। वही त्रिभुवन कुमार ने कहा कुशेश्वरस्थान विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों से आए समस्याओं के संदर्भ में लगातार आवाज को बुलंद करते ही रहते हैं पूर्वी क्षेत्र में बाढ़ के पानी आ जाने के कारण नदियों के बीच में बसे गांव होने के कारण आवागमन में जनताओं को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है प्राथमिक उपचार हेतु मरीजों को आने जाने में काफी कठिनाई होता है जिस वजह से मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं इसी तरह का कई घटनाक्रम की जानकारी प्राप्त हुआ उस आलोक में आज पीएचसी प्रभारी डॉ भगवान दास से मुलाकात कर कुशेश्वरस्थान पूर्वी क्षेत्र के विभिन्न मुख्य केंद्र बिंदु पर चिकित्सा केंद्र बनाने का मांग किये। स्थानीय विधायक भाई अमन भूषण हजारी से उनके आवास पर पहुंचकर पुष्प गुच्छ के साथ जन्मदिन की हार्दिक बधाई देते हुए संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों व समस्याओं के संदर्भ में लगभग 10 मिनट अहम चर्चा किए। वहीं पीएचसी पदाधिकारी डॉ भगवान दास ने कहा मैं उस जमाने से यहाँ हूं जिस जमाने मे यहाँ कुछ नहीं हुआ करता था उस स्थिति को देखते हुए यहां तक आए हैं। इसीलिए जनताओ की दर्द को हम समझते हैं और अति शीघ्र निर्देशित पत्र निर्गत करते हैं। आपके द्वारा जो मांग किया गया है जनहित में सराहनीय है चिकित्सा केंद्र अभिलंब पूरा करेंगे। वही विधायक अमन भूषण हजारी ने कहा आप सभी युवाओं सक्रिय और सजग होकर जनताओं की आबाज को बुलन्द करते है निर्माणाधीन कार्य को लेकर आवाज बुलंद करते रहते हैं यह क्षेत्र के लिए शुभ संकेत है। जहां तक हम से होता है। और जो हमसे संभव है उस कार्य को करवाने के लिए आप मेरे पास जबरदस्ती भी आये। आपका अधिकार है आप करवा सकते हैं।SH56 बांध के बीच में गड्ढा होने की सूचना मिला है उसे संदर्भ में भी संबंधित अधिकारियों से पहल करेंगे और जांच होगी वहीं पश्चिमी क्षेत्र में निर्माणअधीन कार्य को लेकर पुनः अधिकारी और म0 मुख्यमंत्री महोदय से भी वस्तु इस्तिथि की जानकारी दिए हैं आप सभी अपना आवाज बुलंद करते रहे मेरे ऊपर आप सभी का अधिकार है। वही दिलखुश कुमार ने कहा कुशेश्वरस्थान संघर्ष व आंदोलन का जन्म भूमि 2020 विधानसभा से पूर्व जिस तरह से त्रिभुवन कुमार जी के नेतृत्व में बड़े आंदोलन और प्रदर्शन हुआ उससे युवाओं के अंदर जज्बात व जुनून बढ़ा है जिस वजह से पूरे भारत देश बिहार राज्य दरभंगा कुशेश्वरस्थान के युवाओं का जलवा को संघर्षों को नजर व गहराई से देखने का काम कर रहा हूँ। यहां की आंदोलन व बुलन्द आवाज से बिहार में युवाओं के अंदर जज्बात जुनून और हौसलाहिम्मत बढ़ा है। कुशेश्वरस्थान विधानसभा में त्रिभुवन कुमार जो तन मन धन समर्पित रूप से कुशेश्वरस्थान विधानसभा के एक एक समस्या और जनताओ के दुख दर्द को उठाने का प्रयास करते है जिसमे सफलता भी हासिल हुआ है। रणवीर कुमार राम नंदन कुमार अंकित कुमार प्रभात कुमार मनीष कुमार दिलखुश कुमार सहित सदस्य उपस्थित थे।