Breaking News

ग्रामीण गरीबों के लिए 5 गारंटी आंदोलन तेज करेगा :- खेग्रामस दलित गरीबो को जगाएंगे भाजपा को भगाएंगे – बैद्यनाथ

ग्रामीण गरीबों के लिए 5 गारंटी आंदोलन तेज करेगा :- खेग्रामस
दलित गरीबो को जगाएंगे भाजपा को भगाएंगे – बैद्यनाथ

दरभंगा खेग्रामस जिला कार्यकारिणी की बैठक कार्यालय पर 22 अगस्त 2023 को जिला अध्यक्ष सत्यनारायण मुखिया की अध्यक्षता में हुई है। बैठक में बढ़ते महंगाई, घटते रोजगार के जिम्मेदार केंद्र सरकार के खिलाफ गरीबो में आक्रोश व्याप्त है।बैठक में अररिया के पत्रकार की हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए हत्यारो को गिरफ्तार करने की मांग किया । ग्रामीण गरीबो के लिए 5 गारंटी आंदोलन करने के लिए गांव पंचायत स्तरीय सम्मेलन आयोजित करने का फैसला लिया गया है। गरीबो को 200 यूनिट बिजली फ्री देने ,गरीबो को वास आवास वर्षो से बसे लोगो का सर्वे कराने , 3000रु पेंशन ,शिक्षा स्वास्थ्य, सम्मानभाईचारे बनाना शामिल हैं। बैठक में बोलते हुए भाकपा माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि गरीबों को एकजुट होकर 5 गारंटी आंदोलन खड़ा करना होगा।वोट गरीबो से सेवा अमीरों का नही चलेगा । 500रु गैस सिलेंडर, मनरेगा योजना में मजदूरी 600रु करने ,संविधान को बदलने वाले भाजपाई को भगाने का अभियान में गरीबों को जगाने का आह्वान किया है।बैठक में बोलते हुए जिला उपाध्यक्ष हरि पासवान ने कहा कि मोदी सरकार गरीबो से किए वायदे पूरा नहीं किया है इसका जबाब 2024 में दिया जाएगा ।अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष सत्यनारायण मुखिया ने घोषणा किया कि जिला में 100 पंचायत व 500 ग्राम कमिटी का गठन कर सत्ता सरकार से हिसाब जबाब मांगा जाएगा।बैठक में कॉमरेड पप्पू पासवान, साजन दास, कलीम नददफ़,प्रमोद पासवान, परमेश्वर पासवान, अवधेश सिंह, संतोष यादव, शिव कुमार पासवान, मोटूररहमन शामिल थे ।

Check Also

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर की बैठक 

🔊 Listen to this   जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर …