सुरक्षा कर्मी, सुपरवाईजर एवं सुरक्षा अधिकारी के लिए जिला में प्रखण्डवार किया गया पंजीकरण शिविर का आयोजन
दरभंगा नियोजन पदाधिकारी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा मृणाल कुमार चौधरी द्वारा पत्र निर्गत करते हुए कहा गया कि एस.आई.एस. कमान्डेन्ट क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र, मुजफ्फरपुर द्वारा दरभंगा जिला में *केवल पुरूष अभ्यर्थियों* के लिए सुरक्षा कर्मी के 1,000 रिक्तियाँ, सुपरवाईजर एवं जी.टी.ओ. सुरक्षा अधिकारी के 100-100 रिक्तियाँ कुल – 1,200 रिक्तियाँ अधिसूचित की गई है।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा कर्मी के 1,000 रिक्तियाँ के लिए योग्यता 10वीं पास/फेल, सुपरवाईजर के 100 रिक्तियाँ के लिए योग्यता 12वीं पास/फेल तथा जी.टी.ओ. सुरक्षा अधिकारी के 100 रिक्तियाँ के लिए योग्यता स्नातक पास निर्धारित किया गया है, जबकि उक्त तीनों पदों यथा – सुरक्षा कर्मी, सुपरवाईजर तथा जी.टी.ओ. सुरक्षा अधिकारी के लिए उम्र सीमा 21 वर्ष से 37 वर्ष निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि नियोजक द्वारा सुरक्षा कर्मी को प्रतिमाह 15,500 से 20,500 रूपये वेतन दिया जाएगा। वहीं सुपरवाईजर को प्रतिमाह 18,500 से 25,000 रूपये तथा जी.टी.ओ. सुरक्षा अधिकारी को प्रतिमाह 27,500/- रूपये वेतन दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि उक्त तीनों पद के आवेदकों को *पूरे भारत* में कहीं भी रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि दरभंगा जिला अन्तर्गत सभी 18 प्रखण्डों में तिथिवार पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया है।
उन्होंने कहा कि 29 अगस्त को गौड़ाबौराम प्रखण्ड में, 31 अगस्त को घनश्यामपुर प्रखण्ड में, 01 सितम्बर को किरतपुर प्रखण्ड में, 04 सितम्बर को अलीनगर प्रखण्ड में, 05 सितम्बर को कुशेश्वरस्थान प्रखण्ड में, 07 सितम्बर को बिरौल प्रखण्ड में, 08 सितम्बर को हनुमाननगर प्रखण्ड में, 09 सितम्बर को सिंहवाड़ा प्रखण्ड में, 11 सितम्बर को बहेड़ी प्रखण्ड में, 12 सितम्बर को बहादुरपुर प्रखण्ड में, 13 सितम्बर को हायाघाट प्रखण्ड में, 14 सितम्बर को जाले प्रखण्ड में, 15 सितम्बर को कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखण्ड में, 16 सितम्बर को केवटी प्रखण्ड में, 20 सितम्बर को बेनीपुर प्रखण्ड में, 21 सितम्बर को तारडीह प्रखण्ड में, 22 सितम्बर को मनीगाछी प्रखण्ड में तथा 23 सितम्बर को दरभंगा सदर प्रखण्ड में पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया है।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal