Breaking News

नही रहे बेसा के थिंक टैन्क ई शम्भूनाथ 

नही रहे बेसा के थिंक टैन्क ई शम्भूनाथ

अभियन्ता रत्न,बिहार अभियन्त्रण सेवा संघ के थिंक टैन्क एवं पथ निर्माण विभाग के सेवा निवृत्त अधीक्षण अभियंता के असामयिक निधन से अभियंता समाज में शोक की लहर दौड़ गई है।अभियंत्रण परिवार के इस सुनहरे अतीत की अपूरणीय क्षति से पूरा अभियंता समाज शोकाकुल है । ये बाते बेसा के पूर्व महासचिव एवं इण्डियन इन्जीनियर्स फेडरेशन (पूर्व) के उपाध्यक्ष डा सुनील कुमार चौधरी ने ई शम्भूनाथ श्रीवास्तव के तडके 3.30 बजे 86 वर्ष की आयु मे असामयिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कही।उन्होने कहा कि ई शम्भूनाथ श्रीवास्तव के निधन से अभियंता समाज, अभियंत्रण एवं राज्य को अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई असम्भव है।वे तकनीकी प्रतिभा के धनी, कुशल प्रशासक , कर्मठ,योग्य, ईमानदार, निर्भीक एवं अभियन्त्रण सेवा के प्रति समर्पित अभियंता थे। वे विक्रमशिला सेतु,गांधी सेतु सहित बिहार की कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को मूर्त रूप देकर बिहार के विकास को रफ्तार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बेसा के नेतृत्व को तराशने एवं सरकार की अभियंता विरोधी नीति का विरोध करने की रणनीति तैयार कर बेसा की महत्वपूर्ण मांग को मनवाने मे उनका बेसा के थिंक टैन्क के रूप मे योगदान अविस्मरणीय रहेगा।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …