पोषण रैली, पोषण रथ एवं पोषण एल.ई.डी. वाहन को डी.एम. ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

दरभंगा राष्ट्रीय पोषण माह – सितम्बर 2023 अन्तर्गत पोषण रैली, पोषण रथ एवं पोषण एल.ई.डी. वाहन को जिलाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन द्वारा समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
मौके पर उपस्थित जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (समेकित बाल विकास परियोजना) द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम 01 सितम्बर से 30 सितम्बर 2023 तक चलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष कार्यक्रम का थीम *“सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत“* है।
उन्होंने कहा कि सितम्बर पूरे माह विभिन्न गतिविधियों का संचालन जिला स्तर से लेकर केन्द्र स्तर तक किया जायेगा एवं सभी गतिविधियों की इंट्री जन-आंदोलन डैसबोर्ड पर किया जायेगा।
उक्त अवसर पर सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जिला समन्वयक विवेक भूषण, प्रखण्ड समन्वयक ऋषभ कुमार, जिला मिशन समन्वयक ऋषि कुमार, लिंग विशेषज्ञ गोविंद कुमार, सभी महिला पर्यवेक्षिका उपस्थित थीं।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal