Breaking News

 दरभंगा एनएसयूआई विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रहलाद कुमार सिन्हा के नेतृत्व में छात्र- छात्राओं की बिभिन्न समस्याओं को लेकर परीक्षा नियंत्रक महोदय को आवेदन पत्र सौंपा

दरभंगा एनएसयूआई विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रहलाद कुमार सिन्हा के नेतृत्व में छात्र- छात्राओं की बिभिन्न समस्याओं को लेकर परीक्षा नियंत्रक महोदय को आवेदन पत्र सौंपा

रिपोर्ट राजू सिंह अजित कुमार सिंह दरभंगा news24live

विश्विद्यालय अध्यक्ष प्रह्लाद कुमार सिन्हा ने कहा स्नातक खंड 1 खंड 2 एवं स्नातकोत्तर फर्स्ट सेमेस्टर स्कूटनी का रिजल्ट प्रकाशित नही किया गया ओर एग्जाम का डेट भी प्रकाशित कर दिया गया जिस कारण विश्विद्यालय अंतर्गत हजारों छात्र छात्राओं को फिर से फॉर्म भरना पड़ा वही जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा विश्विद्यालय में हर साल छात्रों का रिजल्ट को प्रमोट पेंडिंग कर दिया जाता है और स्क्रूटनी के नाम पर छात्र-छात्राओं से विश्विद्यालय पैसा बसूलने का काम करते है लेकिन स्क्रूटिनी का रिजल्ट नही दिया जाता है आख़ीर कब तक छात्रों ऐसे दंड भरते रहेंगे अतिशीघ्र रिजल्ट प्रकाशित करने का मांग किये।
वहीं परीक्षा नियंत्रक महोदय ने शतप्रतिशत आश्वासन दिया रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा और आगे से इन बातों पर ध्यान रखा जाएगा मौके पर राहुल सिंह, आनंद कुमार,सुरज, गन्धर्व कालीचरण यादव एवं प्रमोद मौजूद थे।

Check Also

दरभंगा नगर क्षेत्र में फैली व्याप्त कुव्यवस्था के खिलाफ दरभंगा नगर निगम में एमएसयू करेगा आंदोलन-

🔊 Listen to this दरभंगा नगर क्षेत्र में फैली व्याप्त कुव्यवस्था के खिलाफ दरभंगा नगर …

08:12