दरभंगा news 24 live रिपोर्ट राजु सिंह
छात्र संघ सी एम साइंस कॉलेज इकाई की बैठक छात्रसंघ कार्यालय में रखी गयी ।बैठक की अध्यक्षता छात्रसंघ महासचिव दीपांशु कुमार के द्वारा किया गया ।बैठक में मुख्य रूप से कॉलेज में छात्र छात्राओं के लिए छात्रसंघ की ओर से विभिन्न प्रोगामों के आयोजन को लेकर चर्चा किया गया ।बैठक को संबोधित करते हुए छात्रसंघ अध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि छात्रसंघ हर महीने कॉलेज के छात्रों के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा ।साथ ही अन्य विभिन्न कार्यक्रम को छात्रों के हित में चलाए जाने की योजना बनायी जाएगी ।बैठक को संबोधित करते हुए छात्रसंघ कोषाध्यक्ष रूबी कुमारी ने कहा कि छात्रसंघ लगातार छात्र हितों में प्रयासरत है ।छात्र छात्राओं के सुरक्षा के लिए कॉलेज गेट पर सभी को आई कार्ड एवम एप्रोन पहन कर आना अनिवार्य कर दिया गया है।बैठक में पूर्व छात्रसंघ परिषद सदस्य राहुल राज ने कहा कि वर्तमान छात्रसंघ जल्द ही क्विज प्रतियोगिता ,सेमिनार ,वर्कशॉप सहित छात्रों के लिए विभिन्न कार्यक्रम कराने जा रहा है ।बैठक में निर्णय लिया गया कि 20 जनवरी को कॉलेज में क्विज प्रतियोगिता कराया जाएगा ।क्विज में भाग लेने के लिए छात्रसंघ के कार्यालय में फॉर्म उपलब्ध कराया जाएगा।छात्रों को फॉर्म भरकर छात्रसंघ कार्यालय में जमा करना होगा।वहीं छात्रों को एडमिट कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा।क्विज प्रतियोगिता पूरी तरह से निःशुल्क है। बैठक में छात्रसंघ उपाध्यक्ष सबा अमन,संयुक्त सचिव अरविंद पासवान ,कौंसिल मेंबर प्रिंस कुमार मौजूद थे ।
राहुल राज
पूर्व परिषद सदस्य
सी एम साइंस कॉलेज