Breaking News

 लहेरियासराय क्लब के पास से हनुमाननगर प्रखंड जन संधर्ष समिति की ओर से”पूल सड़क बनाओ मार्च”निकाल कर सिनुआरा डोम्बाघाट के अधवारा नदी और अम्माडीह के रक्सी नदी में पूल बनाने

 

दरभंगा जिला समाहरणालय पर निकला हनुमाननगर जन संधर्ष समिति का “पूल सड़क बनाओ मार्च लहेरियासराय क्लब के पास से हनुमाननगर प्रखंड जन संधर्ष समिति की ओर से”पूल सड़क बनाओ मार्च”निकाल कर सिनुआरा डोम्बाघाट के अधवारा नदी और अम्माडीह के रक्सी नदी में पूल बनाने

रिपोर्ट राजु सिंह अजित कुमार सिंह दरभंगा news24live

, डोम्बाघाट से द्वारिकापुरी टोला होते हुए खराजपुर गांव के शहरी तटबन्ध तक के महज डेढ़ किलोमीटर की कच्ची सड़क को पक्कीकरण करने, द्वारिकापुरी क्षेत्र में अबैध मिट्टी कटाई से सड़क और आवासीय द्वारिकापुरी टोला को नदी में तब्दील होने से बचाने और अम्माडीह में मध्य और उच्च विद्यालय की स्थापना की मांग जिलाधिकारी से की गई।
पूल सड़क बनाओ मार्च लहेरियासराय टावर से वापस क्लब पर आकर सभा में बदल गई। नवीन कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई सभा को सम्बोधित करते हुए”पूल सड़क निर्माण जन संधर्ष समिति” के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने जिलाधिकारी से पूल सड़क बनाकर जिला मुख्यालय से हनुमाननगर प्रखंड तक सीधी और संक्षिप्त मार्ग बनाकर बाढ़ पीड़ित क्षेत्र की जनता को आवागमन सुगम बनाने का आग्रह किया।सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले नेता आर के सहनी ने शैक्षणिक रूप से पिछड़े अम्माडीह गांव में मिड्ल और हाई स्कूल की स्थापना की मांग किया। सभा को सम्बोधित कर शशिमोहन चौधरी ने द्वारिकापुरी टोला को अबैध मिट्टी कटाई से नदी में विलीन होने से बचाने का आग्रह किया।
पूल सड़क बनाओ मार्च में जगदीश राम,लालू यादव, प्रमोद कुमार सिंह, राजीव सिंह, फूल सिंह, सुरेश यादव, पवन यादव, परमेश्वर पासवान, प्रमोद दास, महेश सदा, चुन चुन सहनी, ज्ञानचन सदा, नूनू सहनी, हरेराम राम, वैद्यनाथ यादव, नूनू यादव, प्रिंस कर्ण, पप्पू पासवान सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।

प्रिंस राज- भाकपा(माले)

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …