डॉ.लोहिया कर्पूरी विश्वेश्वर दास महाविद्यालय ताजपुर में इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2020 के प्रायोगिक परीक्षा केन्द्राधीक्षक सह प्रधानाचार्य डॉ.फर्जाना बानो अजीमी एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ.विनीता कुमारी के निर्देशन में आरंभ हुआ।

इस केन्द्र पर इसी महाविद्यालय के छात्रों का परीक्षा केन्द्र बनाया गया है ।परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है जिसमें छात्र प्रत्येक पाली में अपने निर्धारित क्रमांक के अनुसार परीक्षा में शामिल हो रहे हैं यह परीक्षा आगामी 17 जनवरी तक आयोजित की जाएगी ।इसमें श्री निशिकांत जायसवाल, श्री रजत शुभ्र दास,डॉ.हरिमोहन प्र.सिंह, डॉ.संजीव कुमार विद्यार्थी, डॉ.कुमारी सुषमा सरोज, श्री राजु शर्मा ,अजीत कुमार, सौरभ कुमार,रंधीर कुमार, उपेंद्र साह आदि शामिल हैं ।