विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत बालू घाट हनुमान मंदिर के निकट डॉक्टर संजय कुमार यादव

के घर में हुई भीषण चोरी चोरी चोरों ने दिया घटना को अंजाम 3 रूम का ताला तोड़कर गोदरेज अलमीरा को छीत्र वित्र कर सारे सामान को बिखेर दिया और लाखों की संपत्ति लूट कर ले गए मौके पर विश्वविद्यालय थाना प्रभारी पवन कुमार सिंह अपने पूरे टीम के साथ तहकीकात करने पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गए आए दिन चोरी की घटना दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है चोर आराम से आते हैं और चोरी करके चले जाते हैं घड़ी स्वामी कुछ दिनों से घर का सारा ताला लगाकर घर से कहीं दूर बाहर काम से गए हुए थे इसी बीच यह घटना घटी और जब वह अपने घर वापस लौटे तो देखें कि घर का सारा सामान छीत्र वित्र पड़ा है।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal