Darbhanga आईसा – इनौस ने राष्ट्रनायक शहीद ए आजम भगत सिंह की जयंती पर निकाला छात्र युवा संकल्प मार्च।

फासीवाद के खिलाफ संवैधानिक मूल्यों को बचाने के लिए छात्र युवाओं को आगे आना होगा। इंकलाब नौजवान सभा आरवाईए ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन आईसा ने राष्ट्र नायक शाहिद ए आजम भगत सिंह की 116 वी जयंती के मौके पर देशव्यापी कार्यक्रम के तहत निकाला छात्र युवा संकल्प मार्च इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र नौजवानों का जत्था संगठन के झंडा बैनर और पोस्टर से लैस होकर जुलूस निकाला इस जुलूस में शहीद ए आजम भगत सिंह की क्रांतिकारी विरासत जिंदाबाद भगत तेरा मिशन अधूरा हम सब मिलकर करेंगे पूरा, शहीदों के सपनों को नीलाम करने वाले खबरदार देश का छात्र युवा है तैयार नफरत का कारोबार बंद करो रोजगार का प्रबंध करो
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal