M.M.T.M कॉलेज दरभंगा में जदयू बूथ स्तरीय कार्यकर्त्ता समेलन में जनता दल यू०,
मुख्याले प्रभारी अशोक कुमार बादल ,दरभंगा जिला संगठन प्रभारी जियाउद्दीन खान दरभंगा विधानसभा प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार साह
दरभंगा विधानसभा के बूथ स्तरीय सांगठनिक सम्मेलन को सफल बनाने के लिए हर तरह से सहयोग किया में इंजीनियर इश्तेयाक आलम का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ और जनता दल यू० सथियो ने सहयोग किया जिसमे लालु झा एव जदयु के वरिस्ठ नेता एहसानुल् हक़ , रगु झा संजीत साह ,अनिल खट्टीक नज़रुल खान, संजय पोद्दार और सभी सथियो का शुक्रिया अदा करता हूँ , जनता दल यू० के ज़िला अध्यक्ष अजय चोधरी जिला प्रवक्ता रुमि वाँड 24 के अध्यक्ष के दिनेश जेशवाल ,श्यामा राम एव सैकरो साथी उपस्थित हुए।
अली हसन अंसारी
ज़िला नगर अध्यक्ष