पितृ पक्ष में गौ माता की सेवा से पितरों को मुक्ति , मोक्ष मिलती है ।मान्यता है कि गाय की सेवा करने से जहां सभी देवी देवता प्रसन्न होते हैं वहीँ घर में सुख समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य का वरदान मिलता है। इसी क्रम में अखिल

मारवाड़ी महिला सम्मेलन की बिहार प्रांत की दरभंगा शाखा द्वारा कल गौशाला में ६ बोरा चारा, दो १६ लीटर की बाल्टी, ६ लीटर दूध रखने के लिए दो ढक्कनदार बाल्टी , गौ सेवको को तौलिया और कपड़े , गाय को रोटी और गुड खिलाया गया। सभी सदस्यो ने अपने हाथो से गाय को खाना खिलाया । गोशाला प्रांगण में पांच पौधे भी लगाए गए । इस मौके पर अध्यक्ष जागृति केडिया,सचिव पूजा केडिया, अंचल उपाध्यक्ष किरण बूबना, पूर्व अध्यक्ष नीलम पंसारी, उर्मिला सुरेका, सुशीला पंसारी , मधु सरावगी,पिंकी गुप्ता, द्रोपदी वर्मा ,ज्योति बोहरा और कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे
सभी सदस्यो के साथ एक बैठक भी हुई और गौशाला में आगे के कार्यक्रम के लिए चर्चा हुई तथा जाड़े में गाय को ठंड से बचाने के लिए तिरपाल तथा लोहे की अलमारी देने की सहमति बनी।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal