मिथिला विकास संघ की ओर से मरीजों के बीच कम्बल वितरित
मिथिला विकास संघ की ओर से पीड़ित मानवता के सेवार्थ अभियान के तहत डीएमसीएच में भर्ती मरीजों के बीच कम्बल बितरण किया गया।बितरण कार्यक्रम की शुरुआत शिशुरोग बिभाग से होकर अन्य बिभागो में भर्ती मरीजों के बिच भी कम्बल का बितरण किया गया। संघ के पूर्व महासचिव सुजीत कुमार आचार्य ने कहा की प्रत्येक बर्ष की तरह इस बार भी संघ की ओर से पीड़ित मानवता के सेवार्थ कम्बल का बितरण किया गया ,आगे भी अगर ठण्ड बना रहा तो रात्रि काल को शहर में घूम घूम कर जरुरतमंदो के बिच कम्बल बितरण किया जायेगा। संघ के संयोजक बिप्लव कुमार चौधरी ने अन्य लोगो और संस्था से भी आगे आ कर लोगो को सहयोग करने का आग्रह किया। मौके पर मुख्य रूपसे कामोद चौधरी , रामबाबू चौपाल, कमलेश उपाध्याय,दीपक सिंह , चंद्रशेखर झा , , मंटू झा “फौजी “बसंत पासवान आदि प्रमुख थे। संघ की ओर से कम्बल प्राप्त कर मरीजों और उनके परिजनों के चेहरे पे मुस्कराहट आयी।
प्रो श्रीउदय शंकर मिश्र
मिथिला विकास संघ दरभंगा

Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal