Breaking News

छात्रों की प्रतिभा का अनूठा मंच है रुद्र सावित्री दरभंगा माइंडफेस्ट- मंत्री संजय झा

छात्रों की प्रतिभा का अनूठा मंच है रुद्र सावित्री दरभंगा माइंडफेस्ट- मंत्री संजय झा

 

रुद्र सावित्री दरभंगा माइंडफेस्ट के समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह में जल संसाधन व सूचना एवं जन संपर्क विभाग, बिहार सरकार के  मंत्री  संजय कुमार झा ने कहा की इस माइंडफेस्ट के रूप में छात्रों की प्रतिभा को अनूठा और भव्य मंच मिला है।

उन्होंने कहा कि इससे बच्चों का बौद्धिक विकास होता है और प्रतियोगिता के प्रति ललक जगती है।

उन्होंने विकास आयुक्त डॉ. विवेक कुमार सिंह को इस पहल के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इस माइंडफेस्ट मॉडल को बिहार के अन्य जिलों में भी शुरू करने का प्रयास होना चाहिए।

राज्य विकास आयुक्त डॉ. विवेक कुमार सिंह ने बताया कि अपने दूसरे संस्करण में 4000 से अधिक प्रतिभागियों का गवाह बना, यह फेस्ट दरभंगा के शहरी और ग्रामीण बच्चों के रचनात्मक और तार्किक क्षमताओं को प्लेटफार्म देने के उद्देश्य से शुरू किया गया है, जो उनके व्यक्तित्व को निखार कर उन्हें भविष्य के लिए बेहतर तैयार करता है।

कार्यक्रम में राज्य भर से आए भारतीय प्रशासनिक एवं पुलिस सेवा के कई अधिकारी उपस्थित थे।

प्रमंडलीय आयुक्त दरभंगा डॉ.मनीष कुमार,अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के सचिव दिनेश सेहरा,जिलाधिकारी दरभंगा श्री राजीव रौशन,जीविका के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल कुमार, जिलाधिकारी मधुबनी श्री अरविंद कुमार वर्मा, जिलाधिकारी समस्तीपुर योगेंद्र सिंह, रिवेन्यू बोर्ड के सचिव अनिल कुमार झा, मनरेगा कमिश्नर संजय कुमार, जमुई के पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन एवं उप विकास आयुक्त दरभंगा श्रीमती प्रतिभा रानी,वन प्रमण्डल पदाधिकारी दरभंगा रुचि सिंह,जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह एवं एसडीपीओ सदर अमित कुमार समारोह में उपस्थित थे।

स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए हैरो इंग्लिश स्कूल के निदेशक रवींद्र झा, रोज पब्लिक स्कूल की निदेशिका डॉ.अनुपमा झा, होली मैरी इंटरनेशनल स्कूल के अध्यक्ष शिव किशोर राय व एन. वी. एकेडमी के निदेशक भरत सिंह एवं डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल की प्राचार्या स्निग्धा स्नेहा को शिक्षाविद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

माइंडफेस्ट आयोजन सचिव विशाल गौरव ने बताया कि 10 अलग विधाओं के कुल 16 श्रेणियां में छात्रों के लिए पुरस्कार वितरण किया गया।

सिविल सोसाइटी,दरभंगा के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि क्रॉसवर्ड में मैडोना इंग्लिश स्कूल,जनरल क्वीज में दरभंगा पब्लिक स्कूल और इंडिया क्विज में विद्या विहार पूर्णिया की टीम अव्वल रही। मेडोना इंग्लिश स्कूल की छात्रा सरस्वती ने तीन, हैरो इंग्लिश स्कूल की छात्रा ज्योति भारती एवं सिंड्रेला इंग्लिश स्कूल की छात्रा शुभी श्रीवास्तव ने दो पुरस्कार जीता।

क्लॉथ पेंटिंग प्रतियोगिता में पब्लिक स्कूल,बेला की अंजलि नायक सीनियर पेपर पेंटिंग में माउंट समर कान्वेंट स्कूल के अतुल शर्मा और जूनियर वर्ग में सिंड्रेला इंग्लिश स्कूल की अनुष्का अव्वल रही।

समारोह का अतिथि स्वागत का प्रभार राहुल मिश्रा एवं जितेंद्र सिंह,मंच संचालन अन्विता तथा संगीता झा ने किया वही धन्यवाद ज्ञापन अमरनाथ सिंह ने किया।

Check Also

एकदिवसीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन

🔊 Listen to this   एकदिवसीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन दरभंगा   सहायक …