दरभंगा/लहेरियासराय। नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन (दरभंगा मेडिकल कॉलेज यूनिट)
और सेवा भारती,दरभंगा के संयुक्त सहायता व सहयोग से दरभंगा और मधुबनी मिलाकर दोनो जिलों में 17 निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया । इसमें से 14 शिविर सिर्फ दरभंगा में जबकी 3 शिविर मधुबनी जिला में लगाए गए। ये सभी शिविर स्वामी विवेकानन्द जयंती के अवसर पर बिहार के सभी मेडिकल कॉलेजो के एनएमओ इकाई के द्वारा संचालित किया गया। यूनिट के अध्यक्ष डॉ राजेश कुमार झा के अगुवाई में मेडिकल के वर्ष 14- 19 बैच के छात्र छात्राओं और अलग अलग ब्रांच के कुछ पीजी डॉक्टरों ने भी इसमें अपनी सेवा प्रदान किया गया है। आयोजित इन सभी शिविरों को मिलाकर 4500 लोगो की मुफ्त जांच एवं दवा प्रदान किया गया। शिविरो में डॉक्टरों के द्वारा लोगो को साफ सफाई, जनसंख्या नियंत्रण जैसे अन्य कई बातों पर लोगो को जागरूक व बचाब के लिए प्रेरित किया गया।