Breaking News

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लॉयन्स क्लब की कुल सदस्यता साढ़े चौदह लाख है, अंतरराष्ट्रीय लॉयन्स क्लब विश्व की सबसे बड़ी सामाजिक संस्था है, बिहार में इसकी 130 शाखाएं है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लॉयन्स क्लब की कुल सदस्यता साढ़े चौदह लाख है, अंतरराष्ट्रीय लॉयन्स क्लब विश्व की सबसे बड़ी सामाजिक संस्था है, बिहार में इसकी 130 शाखाएं है।

दरभंगा news24live राजू सिंह अजित कुमार सिंह रिपोर्ट

ये बातें लॉयन्स क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन डा अमिताभ चौधरी ने लॉयन्स क्लब दरभंगा टाउन के तीसरे चार्टर समारोह का उद्घाटन करते हुए कही। उन्होंने दरभंगा लॉयन्स क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों की बहुत ही प्रशंसा की।
इसके पूर्व समारोह की अध्यक्षता करते हुए लायन राज कुमार मारिवाला ने सभी आगंतुकों का हार्दिक अभिनंदन किया। इस अवसर पर नए सात सज्जनों को क्लब की सदस्यता दिलाते हुए लायंस पूर्व गवर्नर लायन प्रसून जायसवाल ने कहा कि दरभंगा क्लब लॉयन्स डिस्ट्रिक्ट में अपना एक स्थान रखती है। पूर्व गवर्नर लायन पवन कुमार सुरेका के नेतृत्व में चंद वर्षों में ही इस क्लब ने बहुत ऊंचाई छु की है। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित कैबिनेट सचिव लायन जमील बरमकी और लायन सुनील गुप्ता ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर क्लब के सचिव लायन अनिल कुमार सिंह ने पिछले वर्ष क्लब द्वारा किया गए कार्यों पर प्रकाश डाला और इन कार्यक्रमों के संयोजकों को प्रुष्कृत भी किया गया। पूर्व गवर्नर लायन पवन कुमार सुरेका ने दरभंगा में लॉयन्स क्लब की स्थापना के बारे में बताया। बंदना बोहरा और शिल्पा बोहरा ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। क्लब के सभी सदस्यों ने तरह तरह के रंग बिरंगे देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए। इस अवसर पर शहर के बहुत सारे गणमान्य सज्जन उपस्थित थे। डा ए के गुप्ता, बिनोद इंह, एच ए आब्दी, डा एस एन सराफ, डा राज अरोड़ा, ओम प्रकाश अग्रवाल, राजेश बोहरा, डा ऋतु झा, कोमल ठाकुर,राजेश धांधनिए,पिंकी गुप्ता,मनीष मिश्रा, सतीश सिंह बहुत सारे लायन सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का शानदार संचालन लायन अभिषेक चौधरी और लायन शिशिर कुमार ने किया। कोषाध्यक्ष लायन ओम प्रकाश सराफ ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Check Also

फिलिस्तीन में जारी जनसंहार और तबाही के खिलाफ 7 अक्तूबर को होगा एकजुटता मार्च 

🔊 Listen to this   फिलिस्तीन में जारी जनसंहार और तबाही के खिलाफ 7 अक्तूबर …