Breaking News

दरभंगा / हायाघाट जल जीवन हरियाली दहेज प्रथा बाल विवाह शराबबंदी के सवाल पर हायाघाट प्रखंड के वीडियो प्रभारी तथा सिधौली पंचायत के मुखिया तथा अन्य

बिहार सरकार द्वारा प्रस्तावित जिला प्रशासन के निर्देश पर जल जीवन हरियाली दहेज प्रथा बाल विवाह शराबबंदी के सवाल पर हायाघाट प्रखंड के वीडियो प्रभारी तथा सिधौली पंचायत के मुखिया तथा अन्य

दरभंगा news24live राजु सिंह अजित कुमार सिंह रिपोर्टO

जनप्रतिनिधि इकाई एवं शिक्षक संघ द्वारा जन जागरण अभियान हायाघाट प्रखंड पदाधिकारी द्वारा मोटरसाइकिल जागरूकता अभियान चलाया गया। स्वयं सेवकों एवं शिक्षक संघ के पदाधिकारियों द्वारा जन जागरण रैली को योजना के कार्यक्रम पद अधिकारी जन जागरण रैली को संबोधित करते हुए कहा पर्यावरण संरक्षण व समाजिक कुरीतियों से मुक्ति के लिए 19 जनवरी को प्रस्तावित मानव श्रृंखला को में सभी दरभंगा वासियों को भारी संख्या में तन मन के साथ भाग लेने की अपील की। रैली एक आवश्यक कदम है। इसे 19 जनवरी तक इस सामाजिक सरोकार विषय को हायाघाट वीडियो प्रभारी रामशंकर शिक्षक विजय दास वार्ड नंबर आदि के साथ सैकड़ों लोग मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए जन जागरण रैली में भाग लिए।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …