दरभंगा लहेरियासराय
दरभंगा जिला के लहेरियासराय थाना अंतर्गत लोहिया चौक पर अपराध नियंत्रण के तहत वाहन चेकिंग के क्रम में सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी

एवं उसके पास से अवैध पिस्टल कारतूस नगद रुपए एवं अन्य सामान आदि की बरामदगी लहेरियासराय थाना की पुलिस जिसमें पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष लहेरियासराय थाना में पुलिस अवर निरीक्षक राकेश कुमार सिंह तथा थाना रिजर्व बल के साथ लोहिया चौक पर वाहन चेकिंग कर रहे थे चेकिंग के क्रम में समस्तीपुर की ओर से एक काला रंग की बुलेट मोटरसाइकिल जिसका नंबर BR07AE- 0967 उस पर सवार दो आदमी अमित कुमार और श्याम बाबू राय पिता उमेश राय ग्राम बेलसंडी थाना चकमेहसी जिला समस्तीपुर का तलाशी लेने पर उसके कमर में 9mm लोडेड पिस्टल जिसमें मैगजीन में 9 एमएम का 5 गोली सहित तथा पॉकेट से 312 बोर का 10 कारतूस रखा हुआ मिला तलाशी के क्रम में 86. 450 रुपए नगद एटीएम कार्ड पैन कार्ड आधार कार्ड एक सादा चेक तथा एक प्रभात कुमार चौधरी और छोटू पिता संजय चौधरी ग्राम नीमचक हैदर थाना चकमेहसी जिला समस्तीपुर का रहने वाला है। ड्राइविंग लाइसेंस मिला दूसरा व्यक्ति अमित कुमार पिता रामदेव चौधरी ग्राम उधो पट्टी गुढ़ियारी थाना बिशनपुर जिला दरभंगा की तलाशी लेने पर उसके पास से ₹14000 नगद एक मोबाइल एक देशी कट्टा लोडेड गोली पैकेट 312 बोर का कारतूस एटीएम कार्ड स्टेट बैंक का एक पैन कार्ड एक पहचान पत्र एक यूनियन बैंक का एटीएम कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस आधार कार्ड बरामद हुआ गिरफ्तारी अपराधियों से बरामद अवैध हथियार एवं रुपए के साथ में पूछताछ करने पर बताया कि शराब कारोबारी प्रभात कुमार चौधरी उर्फ छोटू पिता संजय चौधरी ग्राम नेम चक हैदर थाना चकमेहसी जिला समस्तीपुर का 315 बोर 10 जिंदा कारतूस एवं शराब कारोबारी से इनके बिक्री का 50000 रुपया है जो इनसे बरामद किया गया इस संबंध में प्रभात कुमार के घर पर छापामारी कर उसे भी गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त प्रभात कुमार के द्वारा बताया गया कि सिमरी थाना क्षेत्र के शोभन कुमर पट्टी से पिकअप भान लूट की घटना इनके द्वारा किया गया था ।
गिरफ्तारी 01 श्याम राय, पिता उमेश राय बेलसरी थाना चकमेहसी जिला समस्तीपुर।
02 अमित कुमार, पिता रामदेव चौधरी उधोपट्टी गोढियारी थाना विशनपुर जिला दरभंगा।
03 प्रभात कुमार चौधरी उर्फ छोटू पिता संजय चौधरी निमचौक थाना चकमेहसी जिला समस्तीपुर।
बरामदगी समान
01 बुलेट मोटर साइकिल नंबर BRO7AE- 0967
02 9mm लोडेड पिस्टल मैगजीन सहित
03 एक देशी कट्टा लोडेड 315 बोर का
04 कुल कारतूस 315 बोर 20 पीस एवम 9mm का 06 कारतूस कुल कारतूस 25
05 नगद 100. 450 रुपये
06 एटीएम कार्ड 04
07 कुल मोबाइल 06 पीस
08 आधार कार्ड 02
09 पेन कार्ड 02
10 ड्राइवरिंग लाइसेंस 02
11 पहचान पत्र 01
12 सादा चेक 01
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal