बिहार के 10 आईपीएस अफसर का तबादला बाबूराम बने मिथिला रेंज के डीआईजी

बिहार में पुलिस पदाधिकारी का तबादला किया गया गिरी विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई जिसमें 10 पुलिस पदाधिकारी को अब नई जिम्मेदारी सौंप गई है। जिन पुलिस अधिकारियों का तबादला हुआ है उनमें आईजी बने आईपीएस शिवदीप लांडे को तिरहुत रेंज का आईजी जबकि मनोज कुमार को सहरसा भेजा गया है कोसी क्षेत्र के कमान उनके हाथों में होगी। वहीं भागलपुर में एसएसपी रहकर डीआईजी बने आईपीएस बाबूराम को अब बेगूसराय से दरभंगा भेजा गया है वह मिथिला क्षेत्र के डीआईजी बनाए गए हैं। 2010 बच के आईपीएस राशीद जमा को हाल में ही प्रमोशन देकर डीआईजी बनाया गया था उन्हें अब बेगूसराय क्षेत्र की कमान दी गई है बाबूराम की जगह अब राशीद जमा बेगूसराय क्षेत्र के डीआईजी होंगे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal