Breaking News

बिहार के 10 आईपीएस अफसर का तबादला बाबूराम बने मिथिला रेंज के डीआईजी

बिहार के 10 आईपीएस अफसर का तबादला बाबूराम बने मिथिला रेंज के डीआईजी

बिहार में पुलिस पदाधिकारी का तबादला किया गया गिरी विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई जिसमें 10 पुलिस पदाधिकारी को अब नई जिम्मेदारी सौंप गई है। जिन पुलिस अधिकारियों का तबादला हुआ है उनमें आईजी बने आईपीएस शिवदीप लांडे को तिरहुत रेंज का आईजी जबकि मनोज कुमार को सहरसा भेजा गया है कोसी क्षेत्र के कमान उनके हाथों में होगी। वहीं भागलपुर में एसएसपी रहकर डीआईजी बने आईपीएस बाबूराम को अब बेगूसराय से दरभंगा भेजा गया है वह मिथिला क्षेत्र के डीआईजी बनाए गए हैं। 2010 बच के आईपीएस राशीद जमा को हाल में ही प्रमोशन देकर डीआईजी बनाया गया था उन्हें अब बेगूसराय क्षेत्र की कमान दी गई है बाबूराम की जगह अब राशीद जमा बेगूसराय क्षेत्र के डीआईजी होंगे।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …