ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज वूशु प्रतियोगिता (tournament) 2019- 2020 का आयोजन कुंवर सिंह महाविद्यालय लहरियासराय दरभंगा में किया गया, जिसकी अध्यक्षता एवं ऑर्गेनाइजिंग प्रसिडेंट डॉ मोहम्मद रहमतुल्लाह नेकी।

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज वूशु प्रतियोगिता (tournament) 2019- 2020 का आयोजन कुंवर सिंह महाविद्यालय लहरियासराय दरभंगा में किया गया, जिसकी अध्यक्षता एवं ऑर्गेनाइजिंग प्रसिडेंट डॉ मोहम्मद रहमतुल्लाह नेकी।

दरभंगा news24live रिपोर्ट राजु सिंह

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं उद्घाटनकर्ता ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह ,विशिष्ट अतिथि कुलसचिव कर्नल एन के राय, विशिष्ट अतिथि क्रीड़ापदाधिकारी डॉ अजय नाथ झा थे।
यूशु प्रतियोगिता समारोह को उद्घाटन करते हुए कुलपति डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा वूशु एक पारंपरिक चीनी मार्शल आर्ट खेल है पहली बार 1989 में भारत में आया था ।इस खेल को राष्ट्रीय खेलों में पदक कार्यक्रम के रूप में खेला जाता है।वूशु खेल यहां के लिए नया होने के बावजूद विभिन्न महाविद्यालयों से 14 टीमों के 108 प्रतिभागी का भाग लेना उत्साहवर्धक कदम है। छात्रों से अपील करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी अति आवश्यक है ।खेल के माध्यम से अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं। कुंवर सिंह महाविद्यालय महा परिवार को खूबसूरत प्रतियोगिता का आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी।
विशिष्ट अतिथि कुलसचिव कर्नल एनके राय ने कहा मार्शल आर्ट के विधाओं जैसे जूडो कराटे ताइक्वांडो की तुलना में वूशु कम चर्चित है परंतु भारत में दक्षिण एशियाई वूशु फेडरेशन, यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स मानव संसाधन विकास मंत्रालय सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है। यह गौरव की बात है वूशु प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के खिलाड़ीकई प्रतिष्ठा हासिल कर चुकी है। विशिष्ट अतिथि क्रीड़ा पदाधिकारी डॉ अजय नाथ झा ने कहा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के खिलाड़ी बिहार एवं बिहार के बाहर खेल नया होने के बावजूद वूशु प्रतियोगिता में परचम लहरा चुकी है। आज का सफल प्रतियोगिता का आयोजन उसी का परिणाम है।
ऑर्गेनाइजिंग प्रसिडेंट एवं प्रधानाचार्य डॉ मोहम्मद रहमतुल्लाह ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा वूशु प्रतियोगिता का आयोजन मैं दूसरी बार करवा रहा हूं।वूशु खेल प्रतियोगिता अब इस विश्वविद्यालय में काफी लोकप्रिय हो रहा है। 108 प्रतिभागियों में 68 खिलाड़ी पुरुष एवं 40 खिलाड़ी महिला है। अंतर महाविद्यालय यूशु प्रतियोगिता खेल के द्वारा काफी संख्या में खिलाड़ी राज्य एवं देश के मानक में उभर कर सामने आएंगे। इससे महाविद्यालय और विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा बढ़ेगी।
वूशु खेल प्रतियोगिता के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री एवं मंच संचालक डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा वूशु खेल के द्वारा एक नई संस्कृति की जागृति होने जा रही है। खिलाड़ियों का जोश और उत्साह इस आयोजन का मुख्य उपलब्धि होगी।
इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य डॉ अनिल कुमार सिंह, शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ मंजू सिंह, सचिव डॉ राम अवतार प्रसाद, डॉ अनिरुद्ध प्रसाद, डॉ राकेश रंजन, डॉक्टर मनसा सुल्तानिया, डॉक्टर शांभवी, डॉक्टर अभिषेक राय, डॉक्टर अनुराधा, डॉ अरुण कुमार सिंह, डॉ राजेश कुमार चौधरी, द खाली सज्जाद, डॉ जय कुमार झा, डॉ प्राची मरवाहा, डॉ अभीन्न श्रीवास्तव, डॉक्टर विजय कुमार, कर्मचारी संघ के नेता हर्षवर्धन सिंह, विनोद कुमार सिंह के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए फुलेश्वर मंडल एवम्अमित कुमार की पूरी सदस्य सहयोग किया।

Check Also

गंगा नदीतंत्र नदी पुर्नस्थापन (रिवर रँचिंग कार्यकम) का हुआ आयोजन। 

🔊 Listen to this गंगा नदीतंत्र नदी पुर्नस्थापन (रिवर रँचिंग कार्यकम) का हुआ आयोजन।   …