महिला थानाध्यक्ष नुसरत जहां को दी गई विदाई।
दरभंगा • बुधवार को महिला थाना अध्यक्ष नुसरत जहां का स्थानांतरण होने के बाद थाना परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

3 साल तक कार्यकाल पूरा करने के बाद उनका तबादला पटना जिला में हो गया है। उन्हें मिथिला के परंपरा के अनुसार पाग • चादर • फूल का माला देकर सम्मानित किया गया। वहीं उपहार स्वरूप उनके लिए एक बैग में सामान दिया गया सर्किल इंस्पेक्टर ललन कुमार समेत पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी ने उन्हें गुलदस्ता देकर विदाई किया। वही नुसरत जहां ने कहा कि सरकार में स्थानांतरण एवं प्रतिस्थापन एक संवैधानिक प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि दरभंगा जिला के लोगों ने जो प्यार और सम्मान दिया है वह बुलाया नहीं जा सकता है महिला थाना अध्यक्ष का प्रभार दारोगा इंदिरा कुमारी को दिया गया है।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal