Breaking News

विचार विमर्स और आवश्यक दिशा निर्देस दिया गया साथ हि खेलकुद साईकिल रैली का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया सभी सफल सहभागीयों के बीच पुरस्कार वितरन किया गया|

विचार विमर्स और आवश्यक दिशा निर्देस दिया गया साथ हि खेलकुद साईकिल रैली का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया सभी सफल सहभागीयों के बीच पुरस्कार वितरन किया गया|

दरभंगा news24live रिपोर्ट राजु सिंह

जिसमें लंबी दौड़ में प्रथम अमन कुमार लंबी कुद में राकेश कुमार गोला फेक में प्रथम अफरोज क्रमश: द्वितीय स्थान और तृतीय स्थान पर अफताब पंकज राहुल कुमार चंदन कुमार राजेश कुमार आदि को दिया गया साथ ही हावीभौआड़ की छात्र छात्राओं ने स्वागत गान और भाषन देकर सभीभका मन मोह लिया|इस अवसर पर सभी प्रधानॎध्यापक ग्रामीण जनता एवं प्रखंड शिक्षा पदाधीकारी इंदु सिन्हा डॉ अभिषेक कुमार झा आदि उपस्थित थे|

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …