Breaking News

प्रखंड परिसर केवटी में विधि जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

प्रखंड परिसर केवटी में विधि जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

 

दरभंगा,  जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष  विनोद कुमार तिवारी के निर्देशानुसार एवं अवर न्यायाधीश-सह-जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव  रंजन देव के मार्गदर्शन में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड परिसर केवटी में किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पैनल अधिवक्ता श्री अजय कुमार साहू ने कहा कि आगामी 09 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।

व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित होने वाले इस लोक अदालत में शमनीय आपराधिक मामलों का निपटारा सुलह समझौता के आधार पर किया जाएगा।

साथ ही बैंक ऋण संबंधी मामलों का निष्पादन होगा,जिसमें ऋणधारकों को ऋण चुकता करने के लिए बेहतर विकल्प दिया जाता है। लोक अदालत में ग्राम कचहरियों में लंबित मामलों का भी निष्पादन होगा।

पैनल अधिवक्ता  साहु ने पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि ग्राम कचहरियों में लंबित शमनीय वादों के पक्षकारों को सुलह समझौता करने के लिए समझायें।

कार्यक्रम में महिलाओं,बच्चों,बुजुर्गों आदि से संबंधित कानूनों को विस्तार से बताया गया।

इस अवसर पर पीएलवी नीलाम्बर मिश्रा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …