डीएमसीएच में इलाज के लिये आये बुजुर्ग व दिव्यांग मरीजों के लिये सोमवार से शुरू होगा नया निबंधन काउंटर
उसी काउंटर पर दवा भी उपलब्ध कराने को शुरू की कवायद
लंबी कतार में घंटो खड़ा होने से मिलेगी मुक्ति
दरभंगा डीएमसीएच ओपीडी में इलाज कराने आये बुजुर्ग व दिव्यांग मरीजों को अब निबंधन काउंटर पर पर्ची कटाने के लिये इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

उन मरीज या परिजनों को निबंधन कराने के लिये ओपीडी के वर्तमान रजिस्ट्रेशन काउंटर पर घंटो खड़ा नहीं रहना पड़ेगा. इसके मद्देनजर डीएमसीएच अधीक्षक आरआर प्रसाद ने उन मरीजों के लिये अगल से काउंटर बनाने का निर्देश जारी किया है. अधीक्षक के निर्देसानुसार बुजुर्ग व दिव्यांगों को सोमवार से ओपीडी में अलग काउंटर से निबंधन का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा. उनके लिये ओपीडी के गेट के समीप हीं काउंटर बनाया जा रहा है. वहां कर्मी दिव्यांग व बुजुर्गों का इलाज से पूर्व संबंधित विभाग के लिये निबंधित करेंगे.
दवा भी आसानी से कराया जायेगा उपलब्ध
विदित हो कि दवा काउंटर पर रोजाना दवा लेने के लिये मरीज व परिजनों को लंबी कतार में लगना पड़ता है. दवा लेने के लिये उन्हें घंटो कतार में लगना होता है. खासकर दिव्यांग व बुजुर्गों को दवा लेने के लिये बहुत परेशानी होती थी. अब डीएमसीएच प्रशासन ने उनके लिये अलग काउंटर के साथ- साथ दवा भी उसी काउंटर पर उपलब्ध कराने की बात कही है. सोमवार से ही नया रजिस्ट्रेशन कार्य करने लगेगा. साथ ही अगले एक दो सप्ताह के भीतर उसी काउंटर से दवा भी उपलब्ध कराने को लेकर पहल की गयी है. इसे लेकर अधीक्षक डॉ आरआर प्रसाद ने निर्देश जारी किया है.
दिव्यांग व बुजुर्गों को अधिकाधिक चिकित्सा सुविधा मुहैया करायी जायेगी. इसके तहत उनके लिये सोमवार से नया रजिस्ट्रेशन काउंटर काम करना शुरू कर देगा. इसी माह में उनको दवा भी उसी काउंटर पर उपलब्ध कराया जायेगा. ताकि उनको दवा काउंटर पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
डॉ आरआर प्रसाद अधीक्षक
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal