दरभंगा में शाहीन बाग, रौशनबाग और सब्जीबाग की तरह बना लालबाग
लालबाग में अनिश्चितकालीन धरना आज से हुआ शुरू
सी0ए0ए0, एनआरसी0, एनआरपी0 वापस होने तक चलेगा अनिश्चितकालीन सत्याग्रह
पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज से दरभंगा का लालबाग बना दिल्ली का शाहीन बाग। एनआरसी-सीएए-एनपीआर के खिलाफ पूरे देश में चल रहे लगातार आंदोलन के समर्थन में आज 18 जनवरी से लालबाग में अनिश्चितकालीन धरना संविधान बचाओ संघर्ष मोर्चा के बैनर तले शुरू किया गया है जिसकी अध्यक्षता आॅल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नजरे आलम कर रहे हैं। अनिश्चितकालीन सत्याग्रह के संयोजक मोतिउर रहमान मोति ने बताया कि यह अनिश्चितकालीन सत्याग्रह जबतक केन्द्र सीएए, एनआरसी और एनपीआर जैसे काले कानून को वापस नहीं लेती है तबतक चलेगा। कार्यक्रम का नेतृत्व सबा प्रवीण एवं नाजिया हसन कर रही हैं।
आज पूरे देश में मोदी-शाह के खिलाफ आंदोलन चरम पर है। इसी कड़ी में न्याय पसंद नागरिकों ने संविधान बचाओ संघर्ष मोर्चा के बैनर तले संविधान बचाने और काले कानून को अविलंब वापस लेने के लिए अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है। उक्त धरना में शकील अहमद सलफी, बदरूलहोदा खान, तनवीर आलम, अली खान, डब्लू खान, तौसीफ आलम राजा, शाहिद अतहर, हीरा निजामी, सोनू खान, मुन्ना भाई, राजा खान, मुन्नन साहब, मो0 तालिब, मो0 तमनने, मो0 नौशाद, इसमाईल अखतर, एहतेशामुलहक आदि बड़ी संख्या महिला एवं पुरूष शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस धरना में सभी राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों से भाग लेने की अपील की गई है की आप धरना में भाग लेकर संविधान की रक्षा के लिए आगे आयें।